एनसीबी ने मुंबई में मादक पदार्थ तस्करी मॉड्यूल का भांडाफोड़ किया, दो व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 5, 2021 20:16 IST2021-02-05T20:16:48+5:302021-02-05T20:16:48+5:30

NCB exposes drug trafficking module in Mumbai, two persons arrested | एनसीबी ने मुंबई में मादक पदार्थ तस्करी मॉड्यूल का भांडाफोड़ किया, दो व्यक्ति गिरफ्तार

एनसीबी ने मुंबई में मादक पदार्थ तस्करी मॉड्यूल का भांडाफोड़ किया, दो व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई, पांच फरवरी स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मध्य मुंबई के कुर्ला इलाके से दो लोगों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ तस्करी के एक मॉड्यूल का भांडाफोड़ करने का शुक्रवार को दावा किया।

एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एनसीबी की मुंबई क्षेत्रीय इकाई ने कुर्ला रेलवे स्टेशन के पास तड़के एक मकान में छापा मारा और हिस्ट्रीशीटर जाकिर हुसैन अब्हुल रहमान शेख और उसके साथी शाहाब अली मुल्ला को पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि एनसीबी ने 20 किलोग्राम कोविडन (नशीला पदार्थ) से बनी खांसी की दवा(सीरप), 56 ग्राम मेफेड्रोन और 450 ग्राम गांजा बरामद किया।

अधिकारी ने बताया कि शेख को बब्लू पत्री के नाम से भी जाना जाता है। वह इलाके का कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर है। कुछ साल पहले स्वापक रोधी प्रकोष्ठ ने उसके खिलाफ दो मामले दर्ज किए थे।

उन्होंने बताया कि आरोपी का बांद्रा, कुर्ला और दक्षिण मुंबई में मादक पदार्थ बांटने का नेटवर्क है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCB exposes drug trafficking module in Mumbai, two persons arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे