परिसीमन आयोग की बैठक के लिये नेकां सांसदों को निमंत्रण मिला, शामिल होने पर फैसला अभी नहीं

By भाषा | Updated: December 11, 2021 20:37 IST2021-12-11T20:37:27+5:302021-12-11T20:37:27+5:30

NC MPs have been invited for the meeting of the Delimitation Commission, no decision on joining yet | परिसीमन आयोग की बैठक के लिये नेकां सांसदों को निमंत्रण मिला, शामिल होने पर फैसला अभी नहीं

परिसीमन आयोग की बैठक के लिये नेकां सांसदों को निमंत्रण मिला, शामिल होने पर फैसला अभी नहीं

श्रीनगर, 11 दिसंबर नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के सांसद हसनैन मसूदी ने शनिवार को कहा कि उन्हें परिसीमन आयोग की तरफ से 20 दिसंबर को नई दिल्ली में एक बैठक में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिला है और पार्टी नेतृत्व इसमें उनकी भागीदारी पर फैसला करेगा।

मसूदी और नेकां के दो अन्य सांसदों - फारूक अब्दुल्ला और मोहम्मद अकबर लोन- ने इस साल की शुरुआत में आयोग की पहली बैठक का बहिष्कार करते हुए कहा था कि यह कवायद जम्मू कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 का परिणाम है जिसे पार्टी ने उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है।

नेकां सांसदों के अलावा भाजपा सांसद जितेंद्र सिंह और जुगल किशोर शर्मा आयोग के सहयोगी सदस्य हैं।

मसूदी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “हां, हमें बैठक का न्योता मिला है।” हालांकि, उन्होंने कहा कि निमंत्रण में बैठक के किसी एजेंडे का उल्लेख नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा, “हमें किसी भी तरह का एजेंडा या मसौदा रिपोर्ट या कोई सहायक सामग्री नहीं दी गई है।” यह पूछे जाने पर कि क्या नेकां के सांसद बैठक में हिस्सा लेंगे, मसूदी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व इस मामले पर फैसला करेगा।

उन्होंने कहा, “पार्टी नेतृत्व इस मामले पर चर्चा करके फैसला लेगा।”

आयोग का नेतृत्व उच्चतम न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना देसाई कर रही हैं और इसमें मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा और जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एक पदेन सदस्य के रूप में शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NC MPs have been invited for the meeting of the Delimitation Commission, no decision on joining yet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे