लाइव न्यूज़ :

नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में किया विस्फोट, चार जवान शहीद, दो घायल

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Updated: October 28, 2018 01:40 IST

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज ‘भाषा’ को दूरभाष पर बताया कि जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरदंडा गांव स्थित सीआरपीएफ के 168वीं बटालियन के शिवर के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया।

Open in App

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर बुलेट प्रुफ बंकर व्हीकल को उड़ा दिया। इस घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सहायक उप निरीक्षक समेत चार सुरक्षाकर्मी मारे गए तथा दो अन्य घायल हैं।

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज ‘भाषा’ को दूरभाष पर बताया कि जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरदंडा गांव स्थित सीआरपीएफ के 168वीं बटालियन के शिवर के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया।

इस घटना में सीआरपीएफ का बुलेट प्रुफ बंकर व्हीकल क्षतिग्रस्त हो गया तथा इसमें सवार सहायक उप निरीक्षक मीर मैतुर रहमान :50:, प्रधान आरक्षक और चालक बी एम बेहरा :43:, आरक्षक सीएस प्रवीण :21: और श्रीणु कुमार :26 : शहीद हो गए। इस घटना में प्रधान आरक्षक सिध्देश्वर और आरक्षक परमार हार्दिक घायल हो गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि नक्सलियों ने माइन प्रोटेक्टेड व्हीकल को विस्फोट से उड़ा दिया है। हालांकि बाद में इस संबंध में जानकारी मिली कि नक्सलियों ने बुलेट प्रुफ बंकर वाहन को निशाना बनाया है।

अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में शांतिपूवर्क चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षा बलों की गश्त बढ़ा दी गई है। सुरक्षा बल के छह जवान बंकर वाहन में सवार होकर गश्त के लिए निकले थे। वे जब शिविर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर थे तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया जिससे इसमें सवार चार जवान मारे गए। विस्फोट के बाद नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी की जिसका सुरक्षा बलों ने जवाब दिया।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया है और घायल जवानों और शवों को वहां से बाहर निकाला गया। घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है।

छत्तीसगढ़ में 12 नवंबर को प्रथम चरण के लिए मतदान होगा। राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र और राजनांदगांव जिले के 18 सीटों के लिए मत डाले जाएंगे। मुख्यमंत्री रमन सिंह अभी बस्तर दौरे पर ही हैं।

सिंह ने आज सुकमा जिले के दोरनापाल, दंतेवाड़ा जिले के गीदम और बस्तर जिले के बागमोहलई गांव में सभा की है।

राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांतिपूर्वक मतदान के लिए जहां बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों के जवानों को तैनात किया जा रहा है वहीं नक्सलियों ने चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की है।

टॅग्स :झारखंडनक्सल हमला
Open in App

संबंधित खबरें

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतबिहार के बाद क्या झारखंड में भी बनेगी एनडीए सरकार, भाजपा-झामुमो के बीच खिचड़ी पकने की चर्चा से बढ़ा सियासी पारा

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतसरेंडर के लिए नक्सलियों को क्यों चाहिए वक्त?

क्राइम अलर्टपत्नी आरती कुमारी, बेटी रूही कुमारी और बेटे विराज कुमार का गला घोंटा, फिर खुद वीरेंद्र मांझी ने फंदे से लटककर दी जान

भारत अधिक खबरें

भारतSIR Registered: एसआईआर पर राजनीतिक विवाद थमने के नहीं दिख रहे आसार

भारतसिकुड़ता नागपुर विधानसभा सत्र और भंग होतीं अपेक्षाएं!

भारतPutin India Visit: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...!

भारतAirport Suitcases Rules: प्लेन में सूटकेस ले जाने का बदला नियम, यात्रा से पहले जरूर जान लें इसे

भारतPM Awas Yojana: अब अपने घर का सपना होगा पूरा, सरकार से पाए 1.30 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता; ऐसे करें आवेदन