नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के शक में दो ग्रामीणों की हत्या की

By भाषा | Updated: January 27, 2021 22:32 IST2021-01-27T22:32:57+5:302021-01-27T22:32:57+5:30

Naxalites killed two villagers on suspicion of being police informers | नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के शक में दो ग्रामीणों की हत्या की

नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के शक में दो ग्रामीणों की हत्या की

राजनांदगांव, 27 जनवरी छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के शक में दो ग्रामीणों की हत्या कर दी। इसमें एक बुजुर्ग था जो एक सरपंच का रिश्तेदार है।

पुलिस के एक अधिकारी ने यहां बुधवार को बताया कि 65 वर्षीय इंदरसाई मंडावी की कामखेडा गांव में हत्या की गई जबकि धानसाई घावडे (40) को मुरारपानी में कत्ल किया गया।

उन्होंने बताया कि दोनों घटनाएं 25 जनवरी की रात को कोहका थाना क्षेत्र में घटित हुईं।

अधिकारी ने बताया कि पहली घटना में, हथियारबंद माओवादी कामखेडा पहुंचे और मंडावी को उनके घर से घसीटकर निकाला। वह गांव के सरपंच के ससुर हैं।

उन्होंने बताया कि डंडों और धारदार हथियारों से उनपर हमला किया गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद चरमपंथी पास के ही मुरारपानी गांव गए जहां उन्होंने घावडे की हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि मौके से माओवादियों के पर्चे मिले हैं जिसमें उन्होंने दावा किया है वे दोनों पुलिस के मुखबिर के तौर पर काम कर रहे थे।

बहरहाल, अधिकारी ने इस बात से इनकार किया है कि वे दोनों पुलिस के साथ जुड़े हुए थे।

उन्होंने बताया कि इस बीच हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके में खोज अभियान शुरू कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naxalites killed two villagers on suspicion of being police informers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे