ऑक्सीजन और जरूरी चिकित्सीय आपूर्ति के साथ नौसेना के पोत ‘कोच्चि’ व ‘टाबर’ मंगलोर बंदरगाह पहुंचे
By भाषा | Updated: May 11, 2021 20:26 IST2021-05-11T20:26:09+5:302021-05-11T20:26:09+5:30

ऑक्सीजन और जरूरी चिकित्सीय आपूर्ति के साथ नौसेना के पोत ‘कोच्चि’ व ‘टाबर’ मंगलोर बंदरगाह पहुंचे
मेंगलुरु, 11 मई भारतीय नौसेना के पोत कोच्चि और टाबर 100 मीट्रिक टन ऑक्सीजन और अन्य जरूरी चिकित्सीय आपूर्ति लेकर मंगलवार को ‘न्यू मेंगलोर बंदरगाह’ पहुंचे। एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एक दिन पहले ही कतर और कुवैत से 27 टन ऑक्सीजन और अन्य जरूरी सामग्री लेकर भारतीय नौसेना का पोत कोलकाता से यहां पहुंचा था।
एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, “ कोविड अभियान ‘समुद्र सेतु 2’ को तेज करते हुए भारतीय नौसेना के दो और पोत कोच्चि व टाबर 11 मई को जरूरी चिकित्सीय सामग्री के साथ न्यू मेंगलोर बंदरगाह पहुंचे।”
उन्होंने कहा, “दोनों पोतों पर कुल मिलाकर पांच कंटेनरों और 1200 ऑक्सीजन सिलेंडरों में कुल 100 मीट्रिक टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन हैं और ये पोत छह मई को कुवैत से भारत के लिये रवाना हुए थे।”
उन्होंने कहा कि यह खेप आगे की जरूरी कार्रवाई के लिये इंडियन ऑयल कोर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों को सौंप दी गई है।
नौसेना बड़े पैमाने पर कोविड के खिलाफ जंग में हिस्सा ले रही है और पड़ोसी देशों से चिकित्सीय व राहत सामग्री की खेप भी ला रही है।
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कर्नाटक ने 1200 टन ऑक्सीजन की मांग की है।
राज्य में कोविड-19 के करीब छह लाख मरीजों का उपचार चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।