नवजोत सिंह सिंद्धु ने दी सलाह, बठिंडा से चुनाव लड़ें 'कैप्टेन'

By भाषा | Published: April 12, 2019 07:53 AM2019-04-12T07:53:54+5:302019-04-12T07:56:56+5:30

बठिंडा सीट के लिए वे एक बेहतर उम्मीदवार हो सकते हैं, क्योंकि उनका पैतृक गांव मेहराज बठिंडा लोकसभा क्षेत्र में ही आता है.केरल में कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए रवाना होने से पहले सिद्धू मीडिया से बातचीत कर रहे थे.

Navjot Singh sidhu says captain amrinder singh shuold fight from bhatinda | नवजोत सिंह सिंद्धु ने दी सलाह, बठिंडा से चुनाव लड़ें 'कैप्टेन'

नवजोत सिंह सिंद्धु ने दी सलाह, बठिंडा से चुनाव लड़ें 'कैप्टेन'

Highlightsनवजोत कौर अमृतसर या चंडीगढ़ से कांग्रेस की टिकट चाहती थी.बठिंडा पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का गृह जिला है और बादल की पुत्रवधू हरसिमरत कौर इस क्षेत्र से अकाली दल की सांसद हैं.

पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को सलाह दी है कि उन्हें बठिंडा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि कैप्टन कांग्रेस का एक बड़ा चेहरा हैं और पार्टी के एक मजबूत योद्धा भी. 

बठिंडा सीट के लिए वे एक बेहतर उम्मीदवार हो सकते हैं, क्योंकि उनका पैतृक गांव मेहराज बठिंडा लोकसभा क्षेत्र में ही आता है.
केरल में कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए रवाना होने से पहले सिद्धू मीडिया से बातचीत कर रहे थे. 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह कई साल पहले बठिंडा लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले तलवंडी साबो विधानसभा क्षेत्र से जीत चुके हैं, जबकि उनके बेटे रणइंदर सिंह भी बठिंडा से चुनाव लड़ चुके हैं. सिद्धू ने कहा कि मैं और मेरी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू कभी बठिंडा में नहीं रहे, इसलिए वहां से चुनाव नहीं लड़ेंगे. 

नवजोत कौर अमृतसर या चंडीगढ़ से कांग्रेस की टिकट चाहती थी, लेकिन पार्टी ने उनके आग्रह को स्वीकार नहीं किया, ऐसे में वे अब किसी और सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगी. केरल में चुनाव प्रचार के दौरान सिद्धू कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चुनाव क्षेत्र वायनाड में भी प्रचार करेंगे.


बठिंडा पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का गृह जिला है और बादल की पुत्रवधू हरसिमरत कौर इस क्षेत्र से अकाली दल की सांसद हैं. 

हालांकि, अकाली दल ने अभी यह साफनहीं किया है कि बठिंडा से फिर हरसिमरत को उम्मीदवार बनाया जाएगा या पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल खुद चुनाव लड़ेंगे. 

हरसिमरत हों, चाहे सुखबीर, इनके मुकाबले बठिंडा में कांग्रेस को मजबूत उम्मीदवार की तलाश है, इसलिए सिद्धू ने इसके लिए पार्टी आलाकमान को कैप्टन के नाम का सुझाव दिया है. इस सुझाव ने एक नई चुनावी चर्चा को जन्म दे दिया है.

Web Title: Navjot Singh sidhu says captain amrinder singh shuold fight from bhatinda