लाइव न्यूज़ :

नहीं सुलझा पंजाब कांग्रेस का मसला! सिद्धू ने फिर लिखी सोनिया गांधी को चिट्ठी, 13 मुद्दों का जिक्र कर मिलने का समय मांगा

By विनीत कुमार | Updated: October 17, 2021 14:54 IST

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक चिट्ठी लिखकर उनसे मिलने का समय मांगा है। अपनी चिट्ठी में सिद्धू ने 13 मुद्दों का भी जिक्र किया और इस पर चर्चा की बात कही है।

Open in App
ठळक मुद्देनवजोत सिंह सिद्धू ने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी को सोशल मीडिया पर साझा किया है।चिट्ठी पर हालांकि तारीख 15 अक्टूबर दर्ज है, चिट्ठी पर सिद्धू ने खुद को बतौर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बताया है।सिद्धू ने 13 मुद्दों का जिक्र करते हुए सोनिया गांधी मिलने का समय मांगा है।

नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस में सबकुछ एक बार फिर ठीक लगता नजर नहीं आ रहा है। नवजोत सिंह सिद्धू ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर राज्य में शासन प्रणाली से जुड़े मुद्दे उठाए हैं और अगले साल विधानसभा चुनाव में पार्टी के कैंपेन के लिए 13 एजेंडों को रखने के लिए मुलाकात का समय भी मांगा है।

सिद्धू ने लिखा ये एजेंडे आने वाले चुनाव-2022 में पार्टी के घोषणापत्र का हिस्सा होना चाहिए। सिद्धू ने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी को ट्विटर पर भी साझा किया है। इस पर तारीख 15 अक्टूबर की है। जाहिर है ये राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल से मुलाकात के अगले दिन की चिट्ठी है। 

सिद्धू ने तब दोनों नेताओं से मुलाकात के बाद कहा था कि सब ठीक हो गया है। साथ ही उन्होंने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा वापस लेने की भी बात कही थी। ऐसे में दिलचस्प ये है कि चिट्ठी में सिद्धू ने खुद को अध्यक्ष नहीं बताया है।

सिद्धू ने चिट्ठी में क्या लिखा है?

सिद्धू द्वारा चिट्ठी में कांग्रेस अध्यक्ष से चरणजीत सिंह चन्नी सरकार को उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों को हल करने का निर्देश देने का अनुरोध करने की ओर इशारा करता है। इससे लगता है कि मुख्यमंत्री के साथ उनका झगड़ा जो कैबिनेट फेरबदल और नियुक्तियों को लेकर शुरू हुआ था, शायद अभी खत्म नहीं हुआ है।

चिट्ठी में सिद्धू कहत हैं- 'यह पंजाब के पुनरुत्थान का आखिरी मौका है।' सिद्धू आगे लिखते हैं कि एक समय में देश का सबसे अमीर राज्य पंजाब अब सबसे अधिक कर्ज में डूबा है।

इसके बाद सिद्धू बेअदबी के मामलों सहित पंजाब में ड्रग्स और नशीली दवाओं के मसले, कृषि मुद्दों, रोजगार के अवसरों, रेत खनन और पिछड़ी जातियों के कल्याण, बिजली और परिवहन सहित अन्य विषयों का जिक्र कर उन्हें जल्द से जल्द हल करने की आवश्यकता की बात कहते है।

बता दें कि सिद्धू को कैप्टन अमरिंदर सिंह की नाराजगी के बावजूद जुलाई में प्रदेश पार्टी अध्यक्ष बनाया गया था। विवाद इसके बाद लगातार बढ़ता रहा और सितंबर में अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद को चरणजीत सिंह चन्नी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। हालांकि सिद्धू ने चन्नी सरकार के आने के कुछ दिन बाद ही उनके कुछ फैसलों से नाराज होकर प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। 

टॅग्स :नवजोत सिंह सिद्धूकांग्रेससोनिया गाँधीअमरिन्दर सिंहCharanjit Singh Channi
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी