नवी मुंबई पुलिस ने 70 प्रतिशत अपराध के मामलों को सुलझाया, आयुक्त ने की प्रशंसा

By भाषा | Updated: April 2, 2021 20:43 IST2021-04-02T20:43:18+5:302021-04-02T20:43:18+5:30

Navi Mumbai police solved 70 percent of the cases of crime, the commissioner praised | नवी मुंबई पुलिस ने 70 प्रतिशत अपराध के मामलों को सुलझाया, आयुक्त ने की प्रशंसा

नवी मुंबई पुलिस ने 70 प्रतिशत अपराध के मामलों को सुलझाया, आयुक्त ने की प्रशंसा

ठाणे, दो अप्रैल महाराष्ट्र स्थित नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त बिपिन कुमार सिंह ने शुक्रवार को कहा कि शहर की पुलिस इकाई ने कोविड-19 महामारी की चुनौती के बावजूद अपराध के 70 प्रतिशत मामलों को निपटाने में सफलता प्राप्त की।

चोरी गए सामान को उनके मालिकों को लौटाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए सिंह ने कहा कि नवी मुंबई पुलिस ने चेन छीने जाने की 70 प्रतिशत घटनाओं और 40 प्रतिशत अन्य पंजीकृत अपराधों को निपटाने में सफलता हासिल की।

अधिकारी ने बताया कि पिछले साल शुरू हुई कोविड-19 महामारी में नवी मुंबई के करीब एक दर्जन पुलिस कर्मियों की मौत हुई जबकि करीब 1,200 कर्मी संक्रमित हुए।

सिंह ने इस अवसर पर 35 लाख रुपये मूल्य के चुराए गए सामान को 31 शिकायतकर्ताओं को लौटाया जिनमें सोने की चेन एवं मोबाइल फोन शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने कुल 3.75 करोड़ रुपये मूल्य का, चोरी हुआ सामान बरामद किया है और उन्हें उनके असली मालिकों तक पहुंचाने का काम जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Navi Mumbai police solved 70 percent of the cases of crime, the commissioner praised

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे