नवीन पटनायक ने लोगों से अंगदान के लिए आगे आने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: August 14, 2021 01:28 IST2021-08-14T01:28:25+5:302021-08-14T01:28:25+5:30

Naveen Patnaik urges people to come forward for organ donation | नवीन पटनायक ने लोगों से अंगदान के लिए आगे आने का आग्रह किया

नवीन पटनायक ने लोगों से अंगदान के लिए आगे आने का आग्रह किया

भुवनेश्वर, 13 अगस्त ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के लोगों से अंगदान के लिए आगे आने और लोगों की जिंदगी बचाने की शुक्रवार को अपील की।

पटनायक ने दिवंगत बिपिन प्रधान का नाम 'सूरज पुरस्कार' के लिए लेते हुये कहा कि मृत्यु के बाद भी मानवता को बचाएं।

उनकी पत्नी रेणु प्रधान ने पांच लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्राप्त किया।

बिपिन प्रधान के परिवार के सदस्यों ने सूरत के एक अस्पताल में उनकी मौत से पहले उनके छह महत्वपूर्ण अंगों को दान करने का फैसला किया था।

राज्य सरकार ने सूरज बेहरा की याद में पुरस्कार की स्थापना की है, जिनके परिवार के सदस्यों ने जीवन बचाने के लिए उनकी मृत्यु से पहले उनके अंग दान कर दिए थे। पटनायक ने कहा कि विश्व अंगदान दिवस लोगों को अन्य की जान बचाने के लिए अपने कीमती अंगों को दान करने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naveen Patnaik urges people to come forward for organ donation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे