राहुल गांधी ने बहुत कोशिश की लेकिन नतीजा आपके सामने है: नवीन पटनायक

By पल्लवी कुमारी | Published: May 28, 2019 02:49 PM2019-05-28T14:49:10+5:302019-05-28T14:49:10+5:30

नवीन पटनायक लगातार पांचवीं बार ओडिशा  के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। पटनायक के शपथ ग्रहण समारोह में 5000 से ज्यादा लोग शामिल होंगे।

Naveen Patnaik says rahul gandhi tried very hard but you can see the result on lok sabha election result | राहुल गांधी ने बहुत कोशिश की लेकिन नतीजा आपके सामने है: नवीन पटनायक

राहुल गांधी ने बहुत कोशिश की लेकिन नतीजा आपके सामने है: नवीन पटनायक

Highlightsओडिशा में नवीन पटनायक की पार्टी बीजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। कांग्रेस की हार पर  नवीन पटनायक ने कहा, मुझे लगता है कि कांग्रेस को अपनी हार का आकलन करना चाहिए।

ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने लोकसभा चुनाव-2019 में कांग्रेस की हार पर कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मेहनत तो बहुत की लेकिन नतीजा आपके सामने हैं। नवीन पटनायक ने कहा, राहुल गांधी के लीडरशिप में कोई कमी नहीं थी लेकिन फिर भी देश की जनता से उन्हे नकार दिया है। लोकसभा चुनाव-2019 में कांग्रेस सिर्फ 52 सीटों पर सिमट गई तो वहीं, बीजेपी ने बहुमत का आकड़ा पार करते हुए 303 सीट हासिल किए। एनडीए ने 353 सीटें जीती। 

एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में जब नवीन पटनायक से पूछा गया कि आप राहुल गांधी के लीडरशिप को कैसे देखते हैं? जवाब में पटनायक ने कहा- मैं मानता हूं कि उन्होंने बहुत प्रयास किया लेकिन आप लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे देख सकते हैं।  

कांग्रेस की हार पर  नवीन पटनायक ने कहा, मुझे लगता है कि कांग्रेस को अपनी हार का आकलन करना चाहिए और ये पता लगाने की कोशिश करनी चाहिए कि आखिर वो कहां चूक रहे हैं। हालांकि पटनायक ने यह भी कहा कि वो इस बात से थोड़े से हैरान है कि इस चुनाव में कांग्रेस को इतने बड़े पैमाने पर नजरअंदाज किया गया है। 

ओडिशा में नवीन पटनायक की पार्टी बीजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है चाहे फिर सो लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव। नवीन पटनायक ने नरेन्द्र मोदी को मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में बुलाने पर कहा, मुझे लगता है कि पीएम मोदी इस वक्त काफी व्यस्त होंगे,लेकिन फिर भी मैंने सबको आमंत्रित किया है। 

बीजद के सूत्रों ने सोमवार को बताया कि पटनायक बुधवार को सुबह 10:30 बजे लगातार पांचवीं बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। सूत्रों के अनुसार, ‘‘ओडिशा में नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री को आमंत्रित करने के लिए एक विशेष संदेश दिल्ली भेजा गया है।’

पटनायक के शपथ ग्रहण समारोह में 5000 से ज्यादा लोग शामिल होंगे। इस बार पटनायक यहां प्रदर्शनी मैदान में शपथ लेंगे। इससे पहले चार बार उन्होंने राजभवन में शपथ ली है। राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल नयी सरकार को शपथ दिलाएंगे।

Web Title: Naveen Patnaik says rahul gandhi tried very hard but you can see the result on lok sabha election result

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे