राष्ट्रीय महिला आयोग ने जम्मू में पहली बार ‘ महिला जन सुनवाई’ की

By भाषा | Updated: February 9, 2021 20:46 IST2021-02-09T20:46:16+5:302021-02-09T20:46:16+5:30

National Women's Commission held 'Women's Public Hearing' for the first time in Jammu | राष्ट्रीय महिला आयोग ने जम्मू में पहली बार ‘ महिला जन सुनवाई’ की

राष्ट्रीय महिला आयोग ने जम्मू में पहली बार ‘ महिला जन सुनवाई’ की

जम्मू, नौ फरवरी राष्ट्रीय महिला आयोग ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में पहली बार ‘महिला जन सुनवाई’ आयोजित की और मौके पर ही सात मामलों का निपटारा किया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा एक सप्ताह तक जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि इस पहल की वजह से राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) को मिलने वाली शिकायतों का प्रभावी तरह से निपटारा करने का अवसर मिलता है।

शर्मा ने कहा कि इस पहल की वजह से देश के विभिन्न हिस्सों में महिलाएं जिन समस्याओं का सामना कर रही हैं, उसके संबंध में भी प्राथमिक जानकारी हासिल होती है। शर्मा सोमवार को यहां पहुंची हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के सामाजिक कल्याण विभाग (एसडब्ल्यूडी) के साथ मिलकर यह आयोजन हुआ और इसमें 40 मामलों की शिकायतकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

उन्होंने कहा कि एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष ने मौके पर ही सात मामलों का निपटारा किया। यहां इस कार्यक्रम के दौरान 20 मामलों को सुनवाई के लिए रखा गया गया था।

शर्मा ने मंगलवार शाम में जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से राजभवन में मुलाकात की और उनसे महिलाओं के कल्याण के लिए चलने वाले कई कार्यक्रमों पर चर्चा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: National Women's Commission held 'Women's Public Hearing' for the first time in Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे