कैनवास, रंग और पेंटिंग से करते हैं प्यार तो जीत सकते हैं 15 हजार रुपए

By मेघना वर्मा | Published: January 3, 2018 03:21 PM2018-01-03T15:21:20+5:302018-01-03T15:30:43+5:30

पेंटिंग का शौक है तो अपने अंदर के कलाकार को जगाइए और भाग लीजिए राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे इस पेंटिंग शिविर में।

National Painting camp of 2018 in Allahabad | कैनवास, रंग और पेंटिंग से करते हैं प्यार तो जीत सकते हैं 15 हजार रुपए

कैनवास, रंग और पेंटिंग से करते हैं प्यार तो जीत सकते हैं 15 हजार रुपए

रंग-बिरंगे कलर और ब्रश देखते ही अगर आपका मन भी डोल जाता है, आप भी कैनवास पर अपने दिल की बात को रंगों से उतरना जानते हैं तो ये खबर आपको फायदा पंहुचा सकती है। उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र की और से राष्ट्रीय स्तर पर "पेंटिंग कैंप" का आयोजन किया जा रहा है। 17 से 20 जनवरी तक होने वाले इस शिविर में आवेदन करने की अंतिम तिथि पांच जनवरी है। 

भाग लेने वालों को मिलेगा 15 हजार

एनसीजेडसीसी, इलाहाबाद में लगने वाले इस शिविर का इस साल का विषय "चलो मन गंगा यमुना तीर" है। निदेशक इन्द्रजीत ग्रोवर ने बताया कि इस शिविर में 20 कलाकार भाग ले सकते हैं, जिनमें से दस लोकल और बनारस के होंगे। अन्य दस देशभर से आए हुए कलाकार होंगे। उन्होंने बताया कि कलाकारों को 17 से 20 जनवरी तक का समय दिया जाएगा जिसमें वो विषय के हिसाब से अपनी भावनाओं और विचार को केनवास पर उतार सकते हैं। कलाकारों की बनाई पेंटिंग को प्रदर्शनी में शामिल किया जाएगा, साथ ही सभी भागार्थियों को 10 से 15 हजार रुपए का ईनाम भी दिया जाएगा। बनी हुई पेंटिंग्स को एनसीजेडसीसी के कला-वीथिका में भी जगह दी जाएगी।  

उम्र की नहीं है कोई सीमा

ग्रोवर ने बताया कि इस शिविर में भाग लेने के लिए कोई उम्र की पाबंधी नहीं है। आप की उम्र कितनी भी हो बस आपको रंगों से प्यार होना चाहिए और आप इस शिविर में हिस्सा ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन करने के लिए अपना पूरा प्रोफाइल और अपनी बनाई पेंटिंग्स के सैंपल पांच जनवरी तक भेज सकते हैं। कमेटी को जिन भी कलाकारों की तस्वीरें पसंद आएगी उन्हें संपर्क किया जाएगा।

Web Title: National Painting camp of 2018 in Allahabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे