एसी/एसटी अधिनियम के उचित कार्यान्वयन के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन की शुरुआत
By भाषा | Updated: December 13, 2021 20:11 IST2021-12-13T20:11:02+5:302021-12-13T20:11:02+5:30

एसी/एसटी अधिनियम के उचित कार्यान्वयन के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन की शुरुआत
नयी दिल्ली, 13 दिसंबर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के उचित क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने और किसी भी उल्लंघन की जानकारी देने के लिए सोमवार को अत्याचारों के खिलाफ राष्ट्रीय हेल्पलाइन (एनएचएए) शुरू की गई।
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने चौबीसों घंटे चलने वाली इस हेल्पलाइन की शुरुआत की।
उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन नंबर '14566' अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के उचित कार्यान्वयन को सुनिश्चित करेगा। देश भर में किसी भी दूरसंचार ऑपरेटर के मोबाइल या लैंडलाइन नंबर से वॉयस कॉल या वीओआईपी के जरिये इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह अधिनियम अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के सदस्यों पर अत्याचार को रोकने के प्रमुख उद्देश्य से लागू किया गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।