नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को दी सलाह, बोले- "कांग्रेस संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति से बाज आए"
By बृजेश परमार | Published: March 16, 2023 03:50 PM2023-03-16T15:50:23+5:302023-03-16T15:52:21+5:30
फायरिंग में आदिवासी युवक की मौत को लेकर पूछे जाने पर उनका कहना था कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं। केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में हुए करोड़ो के डीपीएफ घोटाले पर उनका कहना था कि पूरा विषय जांच में है, कल रिपूदमन के साथ मामले में एक और आरोपी बढ़ा दिया गया है।

फाइल फोटो
उज्जैन: गुरुवार को उज्जैन आए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि महू मामले में कांग्रेस राजनीति से बाज आए। कांग्रेस विधायक दल के वहां जाने के मामले में उनका कहना था कि राजनीति नहीं करना चाहिए कम से कम संवेदनशील विषयों पर।
जनहित के मुद्दे कभी कांग्रेस उठाती नहीं हमेशा इस तरह के जो कृत्य कांग्रेस करने की कोशिश करती है जनता सब समझती है। उसका परिणाम देख रहे हैं देश के अंदर आप। फायरिंग में युवक की मौत के मामले में उन्होंने कहा कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा पूर्वान्ह में उज्जैन पहुंचे थे। वे सबसे पहले भगवान श्रीमहाकालेश्वर के मंदिर पहुंचे। उन्होंने नंदीहाल में बैठकर भगवान शिव की आराधना की। पंडितों ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजन पाठ करवाया। गर्भगृह की चौखट पर जाकर उन्होंने मत्था टेका।
इसके बाद गृहमंत्री व संगठन महामंत्री उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव के गीता कॉलोनी स्थित निवास पर पहुंचे। मंत्री यादव की माता का 3 दिन पहले देहांत हो गया था इसलिए वे यहां शोक संवेदना व्यक्त करने आए थे। मीडिया से चर्चा में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमने डॉक्टर मोहन यादव की माता श्री के चरणो में नमन किया है।
महू में हुई आदिवासी महिला की मौत पर उनका कहना था कि इसमें दो अलग-अलग बातें निकल कर सामने आ रही है। पति कहते हैं करंट लगने से मौत हुई है। कुछ संगठन के लोग हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
फायरिंग में आदिवासी युवक की मौत को लेकर पूछे जाने पर उनका कहना था कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं। केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में हुए करोड़ो के डीपीएफ घोटाले पर उनका कहना था कि पूरा विषय जांच में है, कल रिपूदमन के साथ मामले में एक और आरोपी बढ़ा दिया गया है।
अब कुल 2 आरोपी है कल तक जांच रिपोर्ट उनके पास आ जाएगी। सबके साथ न्याय होगा। किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। यादव के निवास पर भैरवगढ जेल अधीक्षक उषा राज ने गृहमंत्री मिश्रा से मुलाकात की है करीब 7 मिनिट तक उनके बीच यहां चर्चा हुई है।