नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र: बिहार की इस सीट में बिछने लगी चुनावी बिसात, एनडीए बनाम महागठबंधन के बीच टक्कर होने की संभावना

By एस पी सिन्हा | Updated: June 5, 2025 13:50 IST2025-06-05T13:50:34+5:302025-06-05T13:50:34+5:30

बिहार की नरकटियागंज विधानसभा सीट पर टक्कर एनडीए और महागठबंधन के बीच होगी। 2015 में विनय वर्मा ने भाजपा की रेणु देवी को 16 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से मात दी थी।

Narkatiaganj Assembly Constituency: Electoral chessboard is being laid out in this seat of Bihar, likely to be a contest between NDA vs Mahagathbandhan | नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र: बिहार की इस सीट में बिछने लगी चुनावी बिसात, एनडीए बनाम महागठबंधन के बीच टक्कर होने की संभावना

नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र: बिहार की इस सीट में बिछने लगी चुनावी बिसात, एनडीए बनाम महागठबंधन के बीच टक्कर होने की संभावना

Highlightsनरकटियागंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र राज्य में तीसरे स्थान पर हैयह पश्चिम चंपारण जिले में स्थित है और वाल्मीकि नगर संसदीय सीट के 6 विधानसभा क्षेत्रों में से एक हैवर्ष 2020 में नरकटियागंज सीट पर भाजपा उम्मीदवार रश्मि वर्मा ने 75484 वोट हासिल कर जीत दर्ज थी

पटना: बिहार विधानसभा के 243 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है नरकटियागंज।नरकटियागंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र राज्य में तीसरे स्थान पर है। यह एक सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है। यह पश्चिम चंपारण जिले में स्थित है और वाल्मीकि नगर संसदीय सीट के 6 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है। वर्ष 2020 में नरकटियागंज सीट पर भाजपा उम्मीदवार रश्मि वर्मा ने 75484 वोट हासिल कर जीत दर्ज थी। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी विनय वर्मा को हराया था, जिन्हे 54350 मत मिले थे। 

नरकटियागंज विधानसभा सीट पर राजपूत, भूमिहार और कुर्मी वोटरों बड़ी भूमिका में है। इसके अलावा ब्राह्मण और यादव मतदाता जीत-हार तय करने में अपनी भूमिका तय करते हैं। बिहार में विधानसभा चुनाव अक्तूबर-नवंबर में होना है। लेकिन, राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। चुनाव से पहले कई पार्टियां नए गठबंधन बना रही हैं तो कई दल अपनी अलग पहचान तलाश रहे हैं। 

बिहार की नरकटियागंज विधानसभा सीट पर टक्कर एनडीए और महागठबंधन के बीच होगी। 2015 में विनय वर्मा ने भाजपा की रेणु देवी को 16 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से मात दी थी। परिसीमन के बाद इस सीट पर अब तक सिर्फ चार बार चुनाव हुए हैं। पहला 2010, दूसरा 2014 का उपचुनाव, तीसरा 2015 और चौथा 2020 का विधानसभा चुनाव। 

इस सीट के अंतर्गत धूमनगर, शिकारपुर, हरदी टेडा, मालदा मालदी, सिमरी, मनवा पारसी, चामुआ, नौतनवां, डुमरिया, बिनवलिया, मालदहिया पोखरिया, केहुनिया रोरी, पुरैनिया हरसारी, राजपुर तुमकरिया, सुगौली और कुंडिलपुर समेत कई क्षेत्र आते हैं। पिछले चुनाव में यहां 65 प्रतिशत से अधिक वोट पड़े थे। नरकटियागंज विधानसभा में अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 40,232 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 15.15 फीसदी है। जबकि अनुसूचित जनजाति मतदाताओं की संख्या लगभग 4,037 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 1.52 फीसदी है। 

मतदाता सूची विश्लेषण के अनुसार नरकटियागंज विधानसभा में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 79,668 है जो लगभग 30 फीसदी है। यहां ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 233,269 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 87.84 फीसदी है। जबकि शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 32,292 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 12.16 फीसदी है।

Web Title: Narkatiaganj Assembly Constituency: Electoral chessboard is being laid out in this seat of Bihar, likely to be a contest between NDA vs Mahagathbandhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे