Ravi Kishan Gorakhpur: 'पीएम मोदी ने सूर्यदेवता को शांत कर दिया', बीजेपी के रवि किशन ने कहा

By धीरज मिश्रा | Updated: June 1, 2024 15:03 IST2024-06-01T15:01:00+5:302024-06-01T15:03:45+5:30

Ravi Kishan Gorakhpur: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर शनिवार को अंतिम चरण के तहत मतदान की प्रक्रिया पूर्ण हुई। हालांकि, गर्मी के कारण दोपहर में लोग मतदान केंद्र जाने से कतराते दिखे।

NarendraModi Ravi Kishan Gorakhpur lok sabha election results kajal nishad | Ravi Kishan Gorakhpur: 'पीएम मोदी ने सूर्यदेवता को शांत कर दिया', बीजेपी के रवि किशन ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsगोरखपुर से बीजेपी उम्मीदवार हैं रवि किशन सातवें चरण के तहत गोरखपुर लोकसभा सीट के लिए हुआ मतदान रवि किशन को भरोसा, तीसरी बार नरेंद्र मोदी बनेंगे प्रधानमंत्री

Ravi Kishan Gorakhpur: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर शनिवार को अंतिम चरण के तहत मतदान की प्रक्रिया पूर्ण हुई। हालांकि, गर्मी के कारण दोपहर में लोग मतदान केंद्र जाने से कतराते दिखे। अंतिम चरण में 57 लोकसभा सीटों पर मतदान किया गया। इसमें उत्तर प्रदेश की गोरखपुर लोकसभा सीट भी आती है। यहां से बीजेपी के उम्मीदवार रवि किशन हैं।

उन्होंने परिवार संग मतदान केंद्र पर मत का प्रयोग किया। रवि किशन ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां साधना में बैठे हैं और सूर्य देवता को शांत करा दिया। आज का मौसम खुशनुमा है। यह बहुत बड़ा संकेत है राम राज्य का। तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे, देश सोने का चिड़िया बनेगा। भारत किसी के सामने झुकेगा नहीं, सब उसके सामने झुकेंगे।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के अंतिम फेज में भारी तदाद में वोटिंग होगी। यहां बताते चले कि रवि किशन भोजपुरी फिल्मों सहित, हिन्दी, साउथ की फिल्मों के अलावा वेब सीरीज में अपनी कलाकारी का जलवा बिखेर चुके हैं। उन्होंने हाल में ही लापता लेडीज फिल्म में गजब की कलाकारी की। रवि इस फिल्म में पुलिस वाले के किरदार में थे।

रवि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर जौनपुर लोकसभा से लड़े, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं, साल 2019 में वह बीजेपी से गोरखपुर लोकसभा सीट से लड़े और जीत गए। बीजेपी ने उन पर दूसरी बार भरोसा दिखाते हुए टिकट दिया। रवि को विश्वास है कि विकसित भारत की कल्पना को पूरा करने के लिए जनता उनके पक्ष में वोट करेगी। 

रवि का मुकाबला काजल निषाद से

रवि किशन का मुकाबला इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार काजल निषाद से है। काजल को समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर लोकसभा से उम्मीदवार बनाया है। काजल राजनीति में आने से पहले टीवी सीरियल और भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। काजल ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि जनता ने गोरखपुर के भविष्य को संवारने के लिए वोट किया।

Web Title: NarendraModi Ravi Kishan Gorakhpur lok sabha election results kajal nishad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे