'ट्रंप का एक फोन आया और नरेंद्र सरेंडर....': डोनाल्ड ट्रंप के 'मध्यस्थता' के दावे को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा | VIDEO
By रुस्तम राणा | Updated: June 3, 2025 20:30 IST2025-06-03T20:30:30+5:302025-06-03T20:30:30+5:30
संघर्ष विराम को लेकर पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "ट्रंप का एक फोन आया और नरेंद्र मोदी ने सरेंडर कर दिया।"

'ट्रंप का एक फोन आया और नरेंद्र सरेंडर....': डोनाल्ड ट्रंप के 'मध्यस्थता' के दावे को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा | VIDEO
भोपाल: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भोपाल में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा-आरएसएस पर तीखा हमला बोला। संघर्ष विराम को लेकर पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए गांधी ने कहा, "ट्रंप का एक फोन आया और नरेंद्र मोदी ने सरेंडर कर दिया।"
मंगलवार को भोपाल के रवींद्र भवन में पार्टी अधिवेशन को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा, "एक वैचारिक लड़ाई चल रही है। एक तरफ कांग्रेस और संविधान है, दूसरी तरफ भाजपा और आरएसएस हैं, जो न तो इसका पालन करते हैं और न ही इसे बनाए रखना चाहते हैं। वे व्यवस्थित रूप से भारत की संस्थाओं पर कब्जा कर रहे हैं और धीरे-धीरे देश का दम घोंट रहे हैं। दूसरी लड़ाई सामाजिक न्याय की है। लोकसभा में मैंने देश के सामने वचन दिया था कि मैं लोकसभा और राज्यसभा दोनों में जाति जनगणना पारित करवाने के लिए काम करूंगा।"
उन्होंने कहा, "मैं भाजपा और आरएसएस को अच्छी तरह समझ गया हूं। थोड़ा सा भी दबाव डालो, तो वे डर कर पीछे हट जाते हैं - ठीक वैसा ही जैसा तब हुआ जब ट्रंप ने फोन करके कहा, 'नरेंद्र, सरेंडर।'" कांग्रेस पार्टी भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान चला रही है, जिसमें यह कहानी गढ़ी जा रही है कि मोदी ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने घुटने टेक दिए हैं। ट्रंप ने बार-बार भारत-पाकिस्तान युद्धविराम कराने का श्रेय लिया है, उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने दोनों देशों पर व्यापार प्रतिबंधों की धमकी देकर संभावित परमाणु संघर्ष को टाल दिया है।
ट्रंप का एक फोन आया और नरेंद्र जी तुरंत surrender हो गए - इतिहास गवाह है, यही BJP-RSS का character है, ये हमेशा झुकते हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 3, 2025
भारत ने 1971 में अमेरिका की धमकी के बावजूद पाकिस्तान को तोड़ा था। कांग्रेस के बब्बर शेर और शेरनियां Superpowers से लड़ते हैं, कभी झुकते नहीं। pic.twitter.com/RhdQWdRBtV
राहुल गांधी ने सरकार पर जाति जनगणना की योजना की घोषणा करने के बावजूद इसे लागू करने में बाधा डालने का आरोप लगाया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "हमने लोकसभा में जाति जनगणना को पारित करके सामाजिक न्याय की वकालत करने का संकल्प लिया। जब उनसे सवाल किया गया, तो नरेंद्र मोदी, मोहन भागवत और नितिन गडकरी ने कई स्पष्टीकरण दिए, लेकिन अंततः कम से कम दबाव में उन्हें झुकना पड़ा।"
नरेंदर... सरेंडर नहीं होना था pic.twitter.com/ADqPZHOVHv
— Congress (@INCIndia) June 3, 2025
गांधी ने कहा, "भाजपा-आरएसएस नेतृत्व ने जाति जनगणना के लिए दबाव में केवल दिखावटी वादा किया है, जबकि सक्रिय रूप से इसके क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न की है। इससे उनकी वास्तविक प्राथमिकताओं का पता चलता है - वे एक ऐसा भारत चाहते हैं जो अडानी और अंबानी की सेवा करे, न कि सामाजिक न्याय पर आधारित भारत।"