Narendra Modi Aligarh Lok Sabha Seat: 'पहले आतंकी बम फोड़ते थे, सीरियल ब्लास्ट होते थे', चुनावी सभा में बोले पीएम मोदी

By धीरज मिश्रा | Published: April 22, 2024 03:12 PM2024-04-22T15:12:00+5:302024-04-22T15:14:34+5:30

Narendra Modi In Aligarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे। पीएम मोदी ने अलीगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोट देने की अपील की।

Narendra Modi Uttar Pradesh Aligarh lok sabha seat LIVE akhilesh yadav rahul gandhi mayawati | Narendra Modi Aligarh Lok Sabha Seat: 'पहले आतंकी बम फोड़ते थे, सीरियल ब्लास्ट होते थे', चुनावी सभा में बोले पीएम मोदी

Photo credit twitter

Highlightsपीएम मोदी ने अलीगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोट देने की अपील की कांग्रेस-सपा और बसपा पर पीएम मोदी ने निशाना साधापहले आए दिन बॉर्डर पर बमबारी होती थी आज यह सब बंद हो गया

Narendra Modi In Aligarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे। पीएम मोदी ने अलीगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोट देने की अपील की। यहां पीएम मोदी ने अपने संबोधन में विपक्ष पर तीखा हमला किया। कांग्रेस-सपा और बसपा पर पीएम मोदी ने निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि आपके एक-एक वोट का बहुत महत्व है। उन्होंने कहा कि, पहले आए दिन बॉर्डर पर बमबारी होती थी। आज यह सब बंद हो गया।

पहले आए दिन आतंकी बम फोड़ते थे, सीरियल ब्लास्ट होते थे। अब सीरियल बम धमाकों पर भी फुल स्टॉप लग गया है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी जैसी भ्रष्ट पार्टियों ने कभी आपके परेशानियों की परवाह नहीं की। गरीब को पैसे देकर भी कभी पूरा राशन नहीं मिलता था, बिचौलिए ही लूट लेते थे। आज अलीगढ़ और हाथरस के लाखों लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग योगी आदित्यनाथ की पहचान सिर्फ बुलडोजर से करते हैं उनकी मैं आंखें खोलना चाहता हूं, उत्तर प्रदेश में आजादी के बाद जितना औद्योगिक विकास नहीं हुआ उससे ज्यादा अकेले योगी आदित्यनाथ के कालखंड में हुआ है। योगी आदित्यनाथ की सरकार विकास को नई ऊंचाइयों तक लेकर गई है। अपराध पर अंकुश लगाने का काम योगी सरकार ने किया है। पीएम ने कहा कि जब मैं पसमांदा मुसलमानों की मुसीबत की चर्चा करता हूं, तो इनके बाल खड़े हो जाते हैं।

क्योंकि ऊपर के लोगों ने मलाई खाई और पसमांदा मुसलमानों को उनके हालात पर जीने के लिए मजबूर कर दिया गया। दंगे, हत्या, गैंगवार, फिरौती आदि तो सपा सरकार का ट्रेडमार्क ही था, यही उनकी पहचान थी और उनकी राजनीति भी इसी से चलती थी। लेकिन अब योगी की सरकार में अपराधियों की हिम्मत नहीं है कि वो नागरिकों का अमन-चैन बिगाड़ें।

Web Title: Narendra Modi Uttar Pradesh Aligarh lok sabha seat LIVE akhilesh yadav rahul gandhi mayawati

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे