अधीर रंजन चौधरी ने बोला पीएम पर हमला, कहा- तीन तलाक बिल पर मुस्लिम बहनों के लिए बहा रहे थे आंसू, अब जाएं शाहीन बाग

By रामदीप मिश्रा | Published: January 27, 2020 03:32 PM2020-01-27T15:32:42+5:302020-01-27T15:32:42+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर बीजेपी के हमले पलटवार करते हुए सोमवार को केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी पर ''गन्दी राजनीति'' करने का आरोप लगाया।

Narendra Modi should now go to Shaheen Bagh says Adhir Ranjan Chowdhury, Congress | अधीर रंजन चौधरी ने बोला पीएम पर हमला, कहा- तीन तलाक बिल पर मुस्लिम बहनों के लिए बहा रहे थे आंसू, अब जाएं शाहीन बाग

File Photo

Highlightsराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ महिलाएं लंबे समय से प्रदर्शन कर रहीं हैं।अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है और उन्होंने कहा है कि उन्हें शाहीन बाग में महिलाओं से मिलने जाना चाहिए।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ महिलाएं लंबे समय से प्रदर्शन कर रहीं हैं। इस राजनीति गरमाई हुई है। इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है और उन्होंने कहा है कि उन्हें शाहीन बाग में महिलाओं से मिलने जाना चाहिए।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, अधीर रंजन चौधरी ने कहा 'मोदी जी तीन तलाक कानूनके समय मुस्लिम बहनों के लिए आंसू बहा रहे थे। अगर वह ईमानदार है तो अब उन्हें शाहीन बाग जाना चाहिए, जहां वही माताएं और बहनें पिछले कुछ हफ्तों से आंदोलन कर रही हैं।'

इधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर बीजेपी के हमले पलटवार करते हुए सोमवार को केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी पर ''गन्दी राजनीति'' करने का आरोप लगाया और कहा कि गृह मंत्री अमित शाह एवं दूसरे मंत्रियों को शाहीन बाग जाना चाहिए तथा लोगों से बातचीत कर रास्ता खुलवाना चाहिए। 

आम आदमी पार्टी के नेता ने यह दावा भी किया कि बीजेपी शाहीन बाग में रास्ता खुलवाना ही नहीं चाहती और यह सड़क आठ फरवरी (मतदान के दिन) के बाद खुल जाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि केजरीवाल रास्ता खुलवाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। चलो अनुमति दे दी। एक घण्टे में रास्ता खुलवाओ।

वहीं, केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने सोमवार को आरोप लगाया कि दिल्ली के शाहीन बाग का प्रदर्शन 'कुछ सौ लोगों द्वारा मौन बहुसंख्यकों को दबाने की कोशिश के सटीक उदाहरण' के रूप में सामने आया है। उन्होंने दावा किया कि भारत को टुकड़े-टुकड़े करने की मंशा रखने वालों को शाहीन बाग प्रदर्शन की आड़ मिल रही है। 

उन्होंने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के तत्वों को शाहीन बाग मंच मुहैया करवा रहा है। यह प्रदर्शन केवल सीएए के खिलाफ नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ है। लाखों लोग परेशान हैं क्योंकि शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने सड़क अवरुद्ध कर दी है जिसके कारण वे दफ्तर नहीं जा पा रहे, दुकानें बंद हैं और बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।

Web Title: Narendra Modi should now go to Shaheen Bagh says Adhir Ranjan Chowdhury, Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे