2019 के पहले अमित शाह ने खोले अपने पत्ते, कहा- बीजेपी ‘ऐतिहासिक गलतियों’ को सुधारेगी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 28, 2018 09:06 AM2018-07-28T09:06:03+5:302018-07-28T13:43:57+5:30

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने साफ करते हुए कहा है कि विकास के दम पर  नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली भाजपा सरकार 2019 के चुनावों में अपना प्रदर्शन और बेहतर करेगी।

Narendra Modi-led BJP is going to improve its performance in 2019, says Amit Shah | 2019 के पहले अमित शाह ने खोले अपने पत्ते, कहा- बीजेपी ‘ऐतिहासिक गलतियों’ को सुधारेगी

2019 के पहले अमित शाह ने खोले अपने पत्ते, कहा- बीजेपी ‘ऐतिहासिक गलतियों’ को सुधारेगी

2019 में विजय हासिल करने के लिए बीजेपी पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। ऐसे में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने साफ करते हुए कहा है कि विकास के दम पर  नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली भाजपा सरकार 2019 के चुनावों में अपना प्रदर्शन और बेहतर करेगी। हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव में बीजेपी का एजेंजा धर्म या राजनीतिक लाभ नहीं है। 

उन्होंने राजनीतिक माहौल पर बात करते हुए उन्होंने कहा उसको खारिज कर दिया। उनका कहना है कि वह एक एक राज्य में खुद गए हैं और इस बार बीजेपी और ज्यादा सीटों से बहुमत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि दूर दूर बीजेपी के लिए कोई भी पार्टी चुनौती के रूप में नहीं है। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने कहा है कि आज  बीजेपी के समर्थकों की संख्या 11 करोड़ तक पहुंच चुकी है। 

इसका मतलब यह है कि बहुत से वास्तव में शामिल हो चुके हैं। यह संख्या भी अभी और आगे बढ़ेगी और वे चारों तरफ फैले हुए हैं। स्वाभाविक है कि ये सारे हमारे वोटर हैं। अमित शाह ने कहा है कि अगर अगर आधे भी लोगों ने वोट डाले तो भी बीजेपी विजय हासिल करेगी। महागठबंधन पर उन्होंने कहा है कि कौन सा राज्य है जिसमें यह काम करेगा। लगभग सभी राज्यों के मतदाताओं ने इन पार्टियों को अस्वीकार कर दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि सकारात्मक रूप में बीजेपी ने 19 राज्यों के 22 करोड़ लोगों के जीवन में बदलाव लाई है।

 हमने साढ़े सात करोड़ घरों में शौचालय बनवाए, 19 हजार गांवों में बिजली पहुंचाई, 12 करोड़ लोग मुद्रा योजना के लाभार्थी हैं, 18 करोड़ बच्चों का टीकाकरण किया और 19 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा के दायरे में ले आए। इतना ही नहीं सड़क और रेल के विकास के लिए हमारी सरकार के दौरान किए गए कार्यों को भी इसमें जोड़ लें। ये सारी चीजें 2019 के चुनावों में हमें जीत दिलाने के लिए पर्याप्त हैं।  जम्मू कश्मीर पर उन्होंने कहा कि बीजेपी उन ‘ऐतिहासिक गलतियों’ को ठीक करने के प्रयास में है जो आजादी के समय से ही जम्मू कश्मीर मुद्दे से निपटने में हुई हैं। उन्होंने कहा, किसी भी अच्छी सरकार को कम विकसित क्षेत्रों के लिए काम करना चाहिए। इसलिए आप देखेंगे कि जम्मू कश्मीर के जम्मू और लद्दाख में बहुत से विकास कार्य हो रहे हैं। 

यह इसलिए हुआ कि (पिछली सरकारों की) गलत नीतियों के कारण ये क्षेत्र काफी पीछे छूट गए। हम सिर्फ उन गलतियों को ठीक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी के अंदर दोस्ती का मौहाल है। एक साथी जाता है तो पार्टी दूसरे को ढ़ूंढ ही लेती है। गठबंधन के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मोदीजी के विभिन्न दलों के नेताओं के साथ व्यक्तिगत संबंधों की वजह से किसी को भाजपा के संभावित या असंभावित गठबंधन सहयोगियों को लेकर भ्रमित नहीं होना चाहिए।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

English summary :
Bharatiya Janata Party President Amit Shah has said while making clear that the Narendra Modi-led BJP government will improve its performance in the 2019 Lok Sabha elections.


Web Title: Narendra Modi-led BJP is going to improve its performance in 2019, says Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे