'नरेंद्र मोदी बहुत शक्तिशाली हैं, लेकिन वह भगवान नहीं हैं', दिल्ली विधानसभा में बोले केजरीवाल
By रुस्तम राणा | Updated: September 26, 2024 17:12 IST2024-09-26T17:12:11+5:302024-09-26T17:12:11+5:30
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "विपक्ष में मेरे साथी मनीष सिसोदिया और मुझे यहां देखकर दुखी होंगे। मैं हमेशा कहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी बहुत शक्तिशाली हैं और उनके पास बहुत संसाधन हैं, लेकिन मोदी भगवान नहीं हैं।"

'नरेंद्र मोदी बहुत शक्तिशाली हैं, लेकिन वह भगवान नहीं हैं', दिल्ली विधानसभा में बोले केजरीवाल
नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को अपने इस्तीफे के बाद पहली बार दिल्ली विधानसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोला।
केजरीवाल ने कहा, "विपक्ष में मेरे साथी मनीष सिसोदिया और मुझे यहां देखकर दुखी होंगे। मैं हमेशा कहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी बहुत शक्तिशाली हैं और उनके पास बहुत संसाधन हैं, लेकिन मोदी भगवान नहीं हैं। जो भगवान हैं, वे हमारे साथ हैं। मैं सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।"
केजरीवाल, जो कभी मुख्यमंत्री के तौर पर 'नंबर वन' की कुर्सी पर बैठे थे, को उनकी पिछली कुर्सी से कई कदम दूर, सीट नंबर 41 दी गई है। उनकी उत्तराधिकारी आतिशी अब मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठी हैं, जबकि केजरीवाल के भरोसेमंद मनीष सिसोदिया को उनके बगल में सीट नंबर 40 पर बैठाया गया है।
केजरीवाल ने पद छोड़ने से पहले करीब एक दशक तक दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर काम किया था। शराब वितरण योजना में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर आप पर एक साल से भी ज़्यादा समय से दबाव बना हुआ था, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया।
#WATCH | At Delhi Assembly, Former Delhi CM and AAP National Convenor Arvind Kejriwal says "My colleagues in the opposition must be sad to see Manish Sisodia and me here. I always say PM Modi is very powerful and has a lot of resources but Modi is not God but the God who is there… pic.twitter.com/VMBij6kWaQ
— ANI (@ANI) September 26, 2024
इस मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई आप नेताओं को महीनों तक बिना सुनवाई के रखा गया। केजरीवाल ने दावा किया कि हाल ही में एक वरिष्ठ भाजपा नेता के साथ हुई बातचीत ने उन्हें चौंका दिया था।