दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार: ट्रंप ने कहा- नरेंद्र मोदी चीन को लेकर ‘अच्छे मूड’ में नहीं हैं, भारत ने बातचीत से किया इनकार, पढ़ें अन्य खबरें

By भाषा | Published: May 29, 2020 02:47 PM2020-05-29T14:47:51+5:302020-05-29T15:05:30+5:30

डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी से बात होने के बयान पर भारत सरकार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच हाल में कोई बातचीत नहीं हुई है।

Narendra Modi is not in "good mood" about China, India refuses to talk, read other news | दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार: ट्रंप ने कहा- नरेंद्र मोदी चीन को लेकर ‘अच्छे मूड’ में नहीं हैं, भारत ने बातचीत से किया इनकार, पढ़ें अन्य खबरें

डोनाल्ड ट्रंप व पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsराहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि चीन के साथ सीमा पर मौजूदा हालात को लेकर सरकार की ‘चुप्पी’ से अटकलों को बल मिल रहा है।भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को लोगों से अपील की कि यदि वे पहले से ही स्वास्थ्य संबंधी किसी समस्या से जूझ रहे हैं, तो ट्रनों में यात्रा नहीं करें।

नयी दिल्ली: भाषा की विभिन्न फाइलों से शुक्रवार दोपहर दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

राहुल चीनचीन के साथ सीमा पर हालात के बारे में देश को अवगत कराए सरकार: राहुल नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि चीन के साथ सीमा पर मौजूदा हालात को लेकर सरकार की ‘चुप्पी’ से अटकलों को बल मिल रहा है और ऐसे में सरकार को सही स्थिति के बारे में देश को बताना चाहिए।

ट्रम्प चीन-भारत चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर ‘अच्छे मूड’ में नहीं हैं मोदी : ट्रम्प वाशिंगटन, भारत और चीन के बीच सीमा विवाद पर मध्यस्थता करने की पेशकश दोहराते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की जो दोनों देशों के बीच ‘‘बड़े टकराव’’ को लेकर ‘‘अच्छे मूड’’ में नहीं है।

भारत-अमेरिका ट्रम्प प्रधानमंत्री मोदी और ट्रम्प के बीच हाल में कोई बातचीत नहीं हुई : सरकारी सूत्र नयी दिल्ली, सरकार के सूत्रों ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच हाल में कोई बातचीत नहीं हुई है।

रेल श्रमिक अपील श्रमिक ट्रेन: रेलवे ने पहले से बीमार लोगों, गर्भवती महिलाओं से यात्रा नहीं करने की अपील की नयी दिल्ली, श्रमिक विशेष ट्रेनों में लोगों की मौत की खबरों के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को लोगों से अपील की कि यदि वे पहले से ही स्वास्थ्य संबंधी किसी समस्या से जूझ रहे हैं, तो वे इन ट्रनों में यात्रा नहीं करें।

वायरस संरा वैश्विक उत्पादन कोविड-19 से वैश्विक उत्पादन में हो सकता है 8500 अरब डॉलर का नुकसान: संरा महासचिव संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने चेतावनी दी है कि कोविड-19 महामारी अकल्पनीय तबाही का कारण बन सकती है और इससे भीषण भूख और अकाल की शुरूआत हो सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस महामंदी का अगर सभी राष्ट्रों ने मिलजुलकर जवाब नहीं दिया तो वैश्विक उत्पादन में 8500 अरब डॉलर की कमी होगी।

ट्रंप सोशल मीडिया आदेश ट्रंप ने बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों पर निशाना साधते हुए शासकीय आदेश पर दस्तखत किए वाशिंगटन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर और फेसबुक जैसी सोशल मीडिया कंपनियों को तीसरे पक्ष के उपयोगकर्ताओं द्वारा डाली गयी सामग्री पर मिले कानूनी संरक्षण को समाप्त करने के उद्देश्य से एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं।

खेल फुटबाल रूस दर्शक अगले महीने स्टेडियम जाकर मैच देख पाएंगे रूसी फुटबाल प्रेमी मास्को, रूसी अधिकारियों ने कहा है कि अगले महीने जब देश की प्रीमियर लीग के निलंबित सत्र की बहाली होगी तो कम संख्या में दर्शकों को भी स्टेडियम में आने की अनुमति दी जाएगी।

खेल आस्ट्रेलिया टी20 कप क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने माना टी20 विश्व कप का भाग्य अनिश्चित मेलबर्न, क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि कोविड-19 महामारी के चलते वैश्विक यात्रा प्रतिबंधों के कारण आस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप का भाग्य अनिश्चित बना हुआ है जिससे उनकी संस्था को राजस्व का काफी नुकसान हो सकता है।  

Web Title: Narendra Modi is not in "good mood" about China, India refuses to talk, read other news

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे