सीबीआई के नए निदेशक की नियुक्ति पर आज लग सकती है मुहर, इस अधिकारी का नाम सबसे ऊपर

By आदित्य द्विवेदी | Published: January 24, 2019 12:54 PM2019-01-24T12:54:52+5:302019-01-24T12:55:26+5:30

सीबीआई का नया डायरेक्टर चुनने के लिए गुरुवार को सेलेक्ट कमेटी की बैठक होगी। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीजेआई रंजन गोगोई और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे शामिल होंगे।

Narendra Modi hold select committee meeting for new CBI director post, these officer in the fray | सीबीआई के नए निदेशक की नियुक्ति पर आज लग सकती है मुहर, इस अधिकारी का नाम सबसे ऊपर

सीबीआई के नए निदेशक की नियुक्ति पर आज लग सकती है मुहर, इस अधिकारी का नाम सबसे ऊपर

Highlightsसीबीआई निदेशक के नाम पर अंतिम चर्चा 24 जनवरी की बैठक में होनी हैइससे पहले 10 जनवरी की बैठक में हुई थी आलोक वर्मा की छुट्टी

सीबीआई के नए निदेशक की नियुक्ति के लिए गुरुवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सेलेक्ट कमेटी की बैठक होगी। इसमें मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे भी शामिल होंगे। फिलहाल एम नागेश्वर राव सीबीआई के अंतरिम डायरेक्टर हैं। इससे पहले 10 जनवरी को हुई बैठक में सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को हटाने का फैसला लिया गया था। 

सीबीआई निदेशक की कुर्सी के लिए कई जाने-माने अधिकारियों के नाम की सुगबुगाहट है। इसमें देशभर के 17 अधिकारियों के नाम छांटे गए हैं। इस लिस्ट में पहले 6 अधिकारी और फिर तीन अधिकारियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इन्हीं में से एक का चयन सीबीआई निदेशक के तौर पर होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई निदेशक के लिए वाईसी मोदी का नाम सबसे आगे है। फिलहाल वो एनआईए के महानिदेशक हैं। 

सीबीआई निदेशक की दौड़ में शामिल अधिकारियों में वाईसी मोदी के साथ इन अधिकारियों को भी प्रबल दावेदार माना जा रहा हैः-

1. सुबोध कुमार जायसवाल

सुबोध कुमार जायसवाल मुंबई के पुलिस कमिश्नर हैं। ये यूपी से ताल्लुक रखते हैं। ये कई सालों तक भारतीय खुफिया एजेंसी (रॉ) में भी काम कर चुके हैं।

2. राजेश रंजन

राकेश रंजन मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं। उन्होंने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से पीएचडी की पढ़ाई की है। वो पहले भी सीबीआई में काम कर चुके हैं। उनका कार्यकाल काफी प्रभावी और चर्चित रहा था। उन्होंने तांत्रिक चंद्रास्वामी और पूर्व डीजीपी एसपीएस राठौड़ को गिरफ्तार किया था। 

3. योगेश चंद्र मोदी

योगेश चंद्र मोदी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के महानिदेशक के तौर पर कार्यरत हैं। ये हरियाणा मूल के हैं। एनआईए से पहले ये सीबीआई में कार्यरत थे। ये गुजरात कैडर के अधिकारी हैं।

सीबीआई निदेशक के नाम पर अंतिम चर्चा तो आज की बैठक में होगी। देखना दिलचस्प होगा कि किसे मिलती है विवाद के बाद चर्चा में आई सीबीआई निदेशक की कुर्सी।

Web Title: Narendra Modi hold select committee meeting for new CBI director post, these officer in the fray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे