पीएम नरेंद्र मोदी की वैक्सीन डिप्लोमेसी, कोविशील्ड की पहली खेप बांग्लादेश जाएगी

By हरीश गुप्ता | Published: January 8, 2021 07:37 AM2021-01-08T07:37:40+5:302021-01-08T07:46:14+5:30

कोविशील्ड वैक्सीन बांग्लादेश के अलावा श्रीलंका, मालदीव, नेपाल और अन्य पड़ोसी देशों को भी भेजने की तैयारी है। सीरम इंस्टीट्यूट के पास चार करोड़ अतिरिक्त टीके मौजूद हैं।

Narendra Modi Corona vaccine diplomacy, Covishield first batch will sent to Bangladesh | पीएम नरेंद्र मोदी की वैक्सीन डिप्लोमेसी, कोविशील्ड की पहली खेप बांग्लादेश जाएगी

कोविशील्ड की पहली खेप बांग्लादेश भेजी जाएगी (फाइल फोटो)

Highlightsसीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड वैक्सीन बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल सहित कई पड़ोसी देशों को भी भेजी जाएगीएस. जयशंकर के श्रीलंका दौरे के दौरान भी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन सहित अन्य भारतीय कंपनियों द्वारा बनाई वैक्सीन पर चर्चा हुई थीसीरम इंस्टीट्यूट के पास चार करोड़ अतिरिक्त टीके उपलब्ध हैं, पड़ोसी देशों को आपूर्ति की शुरुआत बांग्लादेश से

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप केंद्र सरकार की निगरानी में बांग्लादेश भेजी जाएगी. बांग्लादेश के अलावा वैक्सीन श्रीलंका, मालदीव, नेपाल और अन्य पड़ोसी देशों को भी भेजी जाएगी. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही पड़ोसी देशों के साथ संपर्क साधकर उन्हें यह भरोसा दिलाया था कि भारतीय वैक्सीन वैश्विक मापदंडों पर खरी है और पूरी तरह से सुरक्षित है. 

साथ ही यह पश्चिमी देशों की अनेक कंपनियों की वैक्सीन की तुलना में सस्ती भी है. सीरम ने नवंबर में बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्रालय और बांग्लादेश की बेक्सिमको फार्मास्यूटिकल्स के साथ तीन करोड़ डोज के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए थे. 

इसी योजना के तहत विदेश मंत्री एस. जयशंकर बुधवार को श्रीलंका गए थे. वहां की सरकार के साथ अन्य मसलों पर चर्चा के साथ भारत बायोटेक (कोवैक्सीन), जाइडस-कैडिला और बायोलॉजिकल ई जैसी भारतीय कंपनियों द्वारा बनाई गई वैक्सीन की आपूर्ति पर भी चर्चा हुई. 

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पास चार करोड़ अतिरिक्त टीके उपलब्ध हैं और आपूर्ति की शुरुआत बांग्लादेश से होगी. भारत ने पहले चरण में 70 लाख स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण के लिए 1 करोड़ टीके ही हासिल करने का फैसला किया है. टीकाकरण कार्यक्रम के अगले चरण में दो करोड़ कोविड योद्धाओं को वैक्सीन दी जाएगी.

Web Title: Narendra Modi Corona vaccine diplomacy, Covishield first batch will sent to Bangladesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे