बालाकोट एयर स्ट्राइक: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा पर भड़के पीएम मोदी, कहा- 'जनता माफ नहीं करेगी'

By विनीत कुमार | Published: March 22, 2019 11:27 AM2019-03-22T11:27:00+5:302019-03-22T11:36:31+5:30

एयर स्ट्राइक में मारे गये आतंकियों की संख्या पर सवाल उठाने के बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी ने सैम पित्रोदा पर जवाबी हमला किया है।

narendra modi attacks sam pitroda on air strike statement says indians will not forgive opposition | बालाकोट एयर स्ट्राइक: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा पर भड़के पीएम मोदी, कहा- 'जनता माफ नहीं करेगी'

बालाकोट एयर स्ट्राइक: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा पर भड़के पीएम मोदी, कहा- 'जनता माफ नहीं करेगी'

Highlightsसैम पित्रोदा के एयर स्ट्राइक सवाल उठाने के बाद पीएम मोदी ने दिया जवाबसैम पित्रोदा ने मारे गये आतंकियों की संख्या पर उठाये थे सवाल, एयर स्ट्राइक को बताया था गलत

एयर स्ट्राइक में मारे गये आतंकियों की संख्या पर सवाल उठाने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा पर जवाबी हमला किया है। नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि विपक्ष लगातार भारतीय सेना का अपमान कर रहा है और देश की जनता इसे माफ नहीं करेगी। पीएम मोदी ने साथ ही लोगों से भी विपक्षी नेताओं के बयानों पर सवाल पूछने का आह्वान किया है।

नरेंद्र मोदी ने सैम पित्रोदा का बयान आने के कुछ ही देर बाद ट्वीट किया, 'मैं अपने देशवासियों से कहता हूं कि वे विपक्षी नेताओं से उनके बयानों के बारे में सवाल पूछे। उन्हें बता दीजिए कि 130 करोड़ भारतीय उनकी हरकतों के लिए अब माफ नहीं करेंगे। भारत अपने जवानों के साथ मजबूती से खड़ा है।'


बता दें कि राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिये इंटरव्यू में कहा है कि पुलवामा अटैक के बाद भारत की ओर से एयर स्ट्राइक किया जाना परिस्थिति से निपटने का सही तरीका नहीं था। सैम पित्रोदा ने साथ ही एयर स्ट्राइक के दौरान पाकिस्तान में मारे गये आतंकियों की संख्या के बारे में भी पूछा था।

पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के सवाल पर पित्रोदा ने कहा कि इंटरनेशनल समाचार माध्यम इस अटैक और इसके प्रभाव पर दूसरी बात कह रहे हैं और भारत को लोगों को एयरफोर्स के इस ऑपरेशन के बारे में जानने का पूरा अधिकार है।

पित्रोदा ने साथ ही कहा कि कुछ लोगों की गलती की सजा पूरे पाकिस्तान को देना ठीक नहीं है। पित्रोदा ने कहा- 'मैं अटैक (पुलवामा) के बारे में ज्यादा नहीं जानता। ऐसा हमेशा होता रहता है, मुंबई में भी ताज और ओबेरॉय होटल पर हमला हुआ। हम प्रतिक्रिया दे सकते थे और अपने प्लेन भेज सकते थे लेकिन मेरे हिसाब से यह सही तरीका नहीं है। आप इस तरह से दुनिया डील नहीं कर सकते। आठ लोग आते हैं और कुछ करते हैं, तो ये मतलब नहीं कि आप पूरे देश पर हमला कर दें।'

Web Title: narendra modi attacks sam pitroda on air strike statement says indians will not forgive opposition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे