PM नरेंद्र मोदी का राहुल गांधी पर निशाना, कहा- AK-47 की तरह निकलता है झूठ

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: November 3, 2018 06:40 PM2018-11-03T18:40:43+5:302018-11-03T18:40:43+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता को संबोधित किया है। उन्होंने नमो ऐप के माध्यम से 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम में बात की।

narendra modi attacks onopposition in interaction with booth workers mera booth sabse mazboot program rahul gandhi congress allegations | PM नरेंद्र मोदी का राहुल गांधी पर निशाना, कहा- AK-47 की तरह निकलता है झूठ

PM नरेंद्र मोदी का राहुल गांधी पर निशाना, कहा- AK-47 की तरह निकलता है झूठ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता को  संबोधित किया है। उन्होंने नमो ऐप के माध्यम से 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम में बात की। इस दौरान उन्होने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि विपक्ष लगातार झूठ बोलने में लगा हुआ है। कुछ नेता तो झूठ की मशीन की तरह से हैं। जब भी मुंह खोलते हैं, धड़-धड़ एके47 की तरह झूठ निकलना शुरू हो जाता है। ऐसे में एक कार्यकर्ता होने के नाते आपको विषयों की जानकारी होनी चाहिए, ताकि विपक्ष के झूठ को भी जनता के सामने बेनकाब कर सकें।


इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आज हम सभी के लिए गर्व की बात है कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में हमारे देश की रैंकिंग एक वर्ष में 100 से ऊपर चढ़कर 77वें नंबर पर आ गई है, यह हुआ है टीम इंडिया के कारण। एक राष्ट्र के रूप में यह हमारी मजबूत होती अर्थव्यवस्था और तेज प्रगति का परिचायक है।

पीएम मोदी ने कहा कि 18 साल का युवा राज्य होने के बावजूद छत्तीसगढ़ के दामन में उपलब्धियों की अनगिनत कहानियां हैं और इसी मजबूत नींव के बल पर विकास की नई ऊंचाइयों को छूने में समर्थ है। साल 2016 में छत्तीसगढ़ को देश का पहला 'पावर कट्स फ्री' राज्य होने का गौरव हासिल हुआ। इस राज्य को भारत के 'पावर हब' के रूप में पहचान मिल चुकी है।
 

Web Title: narendra modi attacks onopposition in interaction with booth workers mera booth sabse mazboot program rahul gandhi congress allegations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे