दाभोलकर के हत्यारे की गिरफ्तारी से खुल सकते हैं कई राज, बेटी बोली- इसके पीछे कोई बड़ी साजिश

By आदित्य द्विवेदी | Published: August 19, 2018 11:29 AM2018-08-19T11:29:03+5:302018-08-19T11:29:03+5:30

शूटर की गिरफ्तारी के बाद दाभोलकर की बेटी मुक्ता ने कई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा, 'पिता की हत्या के बाद उसने तीन और लोगों की हत्या की। ये एक बड़ी साजिश है। लोग सिर्फ विचारधारा में अंतर की वजह से मार दिए जा रहे हैं।'

Narendra Dabholkar's assassin's arrest can open many secrets | दाभोलकर के हत्यारे की गिरफ्तारी से खुल सकते हैं कई राज, बेटी बोली- इसके पीछे कोई बड़ी साजिश

दाभोलकर के हत्यारे की गिरफ्तारी से खुल सकते हैं कई राज, बेटी बोली- इसके पीछे कोई बड़ी साजिश

नई दिल्ली, 19 अगस्तः केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) सीबीआई ने महाराष्ट्र में तर्कवादी नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामले में कथित मुख्य शूटर को गिरफ्तार कर लिया। शूटर की गिरफ्तारी के बाद दाभोलकर की बेटी मुक्ता ने कई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा, 'पिता की हत्या के बाद उसने तीन और लोगों की हत्या की। ये एक बड़ी साजिश है। लोग सिर्फ विचारधारा में अंतर की वजह से मार दिए जा रहे हैं।' उम्मीद जताई जा रही है कि पूछताछ में कई बड़े राज खुल सकते हैं।

इस गिरफ्तारी पर ख़ुशी जाहिर करते हुए डॉक्टर नरेंद्र दाभोलकर के बेटे हमीद का कहना है कि उम्मीद है कि जांच टीम अब जल्द ही मुख्य सूत्रधार तक पहुंचकर उसे बेनकाब करने में कामयाब होगी। हमीद ने कहा कि हाई कोर्ट की मॉनिटरिंग में ये तफ्तीश हो रही है और जल्द ही पानसरे, कलबुर्गी और पत्रकार गौरी लंकेश के हत्यारों की भी गिरफ्तारी की उम्मीद है।

सीबीआई के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के निवासी सचिन प्रकाशराव आंदुरे को पुणे में देर शाम गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि उसे कल पुणे की एक अदालत के सामने पेश किया जाएगा। सीबीआई के मुताबिक आंदुरे भी उन शूटरों में था जिसने 20 अगस्त 2013 को दिन दहाड़े दाभोलकर पर गोलियां चलायी थी। दाभोलकर पर उस वक्त गोलियां चलायी गयी थी जब वह सुबह टहलने निकले थे।

इससे पहले सीबीआई ने अपने आरोपपत्र में सारंग अकोलकर और विनय पवार का नाम कथित शूटर के तौर पर उल्लेख किया था। दोनों फरार हैं। इस उल्लेख और एजेंसी के नये दावे कि आंदुरे भी शूटरों में एक था, के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता ने कहा कि जांच अभी चल रही है। दाभोलकर अंधविश्वास के खिलाफ मुहिम चला रहे थे।

PTI-Bhasha Inputs

Web Title: Narendra Dabholkar's assassin's arrest can open many secrets

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे