धूमधाम से मनाई जाएगी सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ, पीएमओ कर रहा है तैयारी

By पल्लवी कुमारी | Published: September 21, 2018 04:55 AM2018-09-21T04:55:11+5:302018-09-21T04:55:11+5:30

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रियदर्शिनी अवार्ड्स में कहा, ‘‘इस महीने की 29 तारीख को सर्जिकल हमले की दूसरी वर्षगांठ होगी और हम इस दिन का जश्न मनाएंगे।’’ 

Naredra Modi govt will celebrate surgical strike Anniversary | धूमधाम से मनाई जाएगी सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ, पीएमओ कर रहा है तैयारी

धूमधाम से मनाई जाएगी सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ, पीएमओ कर रहा है तैयारी

नई दिल्ली, 21 सितंबर: नरेन्द्र मोदी सरकार पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ मनाने की तैयारियों में लगी है। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दी। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार 29 सितंबर को सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ मनाएगी।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 2016 को हुए हमले ने दुनिया को दिखाया कि हम ‘‘सचमुच करने का इरादा’’ रखते हैं। इस दिन हमारे कमांडो आतंकवादियों के लॉन्च पैड को खत्म करने के लिए पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र में घुसे थे। उन्होंने प्रियदर्शिनी अवार्ड्स में कहा, ‘‘इस महीने की 29 तारीख को सर्जिकल हमले की दूसरी वर्षगांठ होगी और हम इस दिन का जश्न मनाएंगे।’’ 

इस बार इसकी वर्षगांठ का आयोजन सिर्फ सरकारी स्तर पर नहीं होगा, बल्कि देशभर के तमाम स्कूलों और कॉलेजों में इससे जुड़े समारोह होंगे। खबरों के मुताबिक, आम चुनाव 2019 से पहले देश में राष्ट्रवाद की भावना को मजबूत करने के लिए मोदी सरकार और बीजेपी ने सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी सालगिरह के बहाने इस पराक्रम की चर्चा कर रही है। 

विश्वविद्यायों में भी मनेगा- ‘सर्जिकल स्ट्राइक दिवस’

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देशभर के विश्वविद्यालयों और उच्चतर शिक्षण संस्थानों को गुरुवार को निर्देश दिया कि 29 सितंबर को ‘सर्जिकल स्ट्राइक दिवस’ के तौर पर मनाएं। आयोग ने दिवस मनाने के लिए सशस्त्र बलों के बलिदान के बारे में पूर्व सैनिकों से संवाद सत्र, विशेष परेड, प्रदर्शनियों का आयोजन और सशस्त्र बलों को अपना समर्थन देने के लिए उन्हें ग्रीटिंग कार्ड भेजने समेत अन्य गतिविधियां बताई हैं।

आयोग ने सभी कुलपतियों को गुरुवार को भेजे एक पत्र में कहा, ‘‘ सभी विश्वविद्यालयों की एनसीसी की इकाइयों को 29 सितंबर को विशेष परेड का आयोजन करना चाहिए जिसके बाद एनसीसी के कमांडर सरहद की रक्षा के तौर -तरीकों के बारे में उन्हें संबोधित करें। विश्वविद्यालय सशस्त्र बलों के बलिदान के बारे में छात्रों को संवेदनशील करने के लिए पूर्व सैनिकों को शामिल करके संवाद सत्र का आयोजन कर सकते हैं।’’ 

पत्र में कहा गया है, ‘‘इंडिया गेट के पास 29 सितंबर को एक मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह की प्रदर्शनियों का आयोजन राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, अहम शहरों, समूचे देश की छावनियों में किया जा सकता है। इन संस्थानों को छात्रों को प्रेरित करना चाहिए और संकाय सदस्यों को इन प्रदर्शनियों में जाना चाहिए।’’ 

भारत ने 29 सितंबर 2016 को नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादियों के सात अड्डों पर लक्षित हमले किए थे। सेना ने कहा था कि विशेष बलों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से घुसपैठ की तैयारी में जुटे आतंकवादियों को भारी नुकसान पहुंचाया है।

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ) 

Web Title: Naredra Modi govt will celebrate surgical strike Anniversary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे