लोकमत एक्सक्लूसिव: बंद नहीं होगा NAMO टीवी, चुनाव बाद आयोग को भाजपा देगी खर्च का ब्यौरा

By संतोष ठाकुर | Published: April 11, 2019 10:38 AM2019-04-11T10:38:15+5:302019-04-11T10:58:04+5:30

बीजेपी ने कहा है कि हमारे पास इस तरह का कोई भी आदेश या सलाह नहीं आई है जिसमें यह कहा गया हो कि नमो टीवी को बंद किया जाए।

namo tv continue transmission say bjp | लोकमत एक्सक्लूसिव: बंद नहीं होगा NAMO टीवी, चुनाव बाद आयोग को भाजपा देगी खर्च का ब्यौरा

बीजेपी ने कहा-सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिला कोई आदेश

Highlightsबीजेपी ने कहा- नमो टीवी के ब्यौरे चुनाव आयोग के साथ साझा करने में समस्या नहींनमो टीवी का प्रसारण सभी नियमों के अनुपालन के साथ हो रहा है।

NAMO टीवी के आफॅ एयर होने या इसके प्रसारण को रोके जाने पर भाजपा ने कहा है कि यह गलत है। यह पहले की तरह चलता रहेगा। हमें चुनाव आयोग या सुप्रीम कोर्ट से ऐसा कोई आदेश हासिल नहीं हुआ है। अगर जरूरत हुई तो हम चुनाव के बाद इससे संंबंधित खर्च का ब्यौरा चुनाव आयोग को देने के लिए तैयार है। 

भाजपा के सोशल मीडिया के प्रभारी अमित मालवीय ने लोकमत से विशेष बातचीत में कहा कि NAMO टीवी को लेकर इतना हल्ला क्यों हो रहा है, यह उनकी समझ से बाहर है। इसकी वजह यह है कि नमो टीवी का प्रसारण सभी नियमों के अनुपालन के साथ हो रहा है। ऐसे में किसी को इससे क्या दिक्कत हो सकती है। 

उन्होंने कहा कि नमो टीवी चलता रहेगा। हमारे पास इस तरह का कोई भी आदेश या सलाह नहीं आई है जिसमें यह कहा गया हो कि NAMO टीवी को बंद किया जाए। अगर इस तरह का कोई आदेश आता है तो उसके अनुरूप हम अपना पक्ष जाहिर कर सकते हैं। लेकिन जब कोई सलाह-आदेश ही नहीं है तो फिर हम इस पर क्या कह सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि अगर NAMO टीवी के खर्च को भाजपा के चुनावी बजट में शामिल करने को लेकर कोई आदेश आता है तो हम चुनाव के बाद निश्चित तौर पर उसका ब्यौरा चुनाव आयोग को देंगे। हम सभी प्रसारण नियम के अनुसार कर रहे हैं और उससे संंबंधित सभी ब्यौरे चुनाव आयोग के साथ साझा करने में हमें किसी तरह की समस्या नहीं है। 

English summary :
Namo TV broadcast: On the NAMO TV going off air or its broadcasting is stopped, BJP has said it is incorrect. NAMO TV will be telecasted as before. We have not received any such order from the Election Commission or the Supreme Court. If necessary, we are ready to give details of the related expenditure to the Election Commission after the General election.


Web Title: namo tv continue transmission say bjp