नैनी सेंट्रल जेलः औचक निरीक्षण में बैरकों से गांजा, 49 लाइटर, आठ चाकू,  चार सरिया, सरौता, पांच कैंची, पेन ड्राइव, आठ ब्लेड बरामद

By भाषा | Published: July 8, 2019 12:53 PM2019-07-08T12:53:05+5:302019-07-08T12:53:05+5:30

इस दौरान मिली डायरी में कई फोन नंबर हैं जिन्हें खंगाला जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान सघन तलाशी में गांजा और ताश की कई गड्डियां भी मिली हैं। इन बरामदगियों के बारे में उच्च स्तर पर अवगत कराया जाएगा और जेल की व्यवस्था सुधारने के लिए प्रयास नियमित तौर पर जारी रहेंगे।

Naini Central Jail: 49 lighters, eight knives, four rounds, pliers, five scissors, pen drives, eight blades recovered from barracks in surprise inspection | नैनी सेंट्रल जेलः औचक निरीक्षण में बैरकों से गांजा, 49 लाइटर, आठ चाकू,  चार सरिया, सरौता, पांच कैंची, पेन ड्राइव, आठ ब्लेड बरामद

बरामदगियों के बारे में उच्च स्तर पर अवगत कराया जाएगा और जेल की व्यवस्था सुधारने के लिए प्रयास नियमित तौर पर जारी रहेंगे।

Highlights जिलाधिकारी ने कहा, इस बारे में सख्ती की जा रही है और जेल अधिकारियों को निर्देश भी दिए जा रहे हैं। इससे पूर्व 30 जून, 2019 को जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में सेंट्रल जेल नैनी का औचक निरीक्षण किया था।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के जिलाधिकारी भानु चंद गोस्वामी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के नेतृत्व में रविवार की शाम सेंट्रल जेल नैनी का औचक निरीक्षण कर सभी बैरकों की सघन तलाशी ली गई।

इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न बैरकों से 49 लाइटर, आठ चाकू, दो सूजा, चार लोहे की सरिया, एक सरौता, पांच कैंची, एक पेन ड्राइव, आठ ब्लेड और एक डायरी बरामद की। प्रयागराज जिले के जिलाधिकारी भानु चंद गोस्वामी ने संवाददाताओं को बताया कि इस औचक निरीक्षण में जिले के आठ मजिस्ट्रेट, आठ एएसपी एवं सीओ और बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।

इस दौरान मिली डायरी में कई फोन नंबर हैं जिन्हें खंगाला जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान सघन तलाशी में गांजा और ताश की कई गड्डियां भी मिली हैं। इन बरामदगियों के बारे में उच्च स्तर पर अवगत कराया जाएगा और जेल की व्यवस्था सुधारने के लिए प्रयास नियमित तौर पर जारी रहेंगे।

यह पूछे जाने पर कि ये प्रतिबंधित वस्तुएं जेल में कैसे पहुंच रही हैं, इस पर जिलाधिकारी ने कहा, इस बारे में सख्ती की जा रही है और जेल अधिकारियों को निर्देश भी दिए जा रहे हैं। इसके खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए शासन से पत्रचार भी किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 30 जून, 2019 को जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में सेंट्रल जेल नैनी का औचक निरीक्षण किया था और सघन तलाशी में कई प्रतिबंधित वस्तुएं बरामद की गई थीं। 

Web Title: Naini Central Jail: 49 lighters, eight knives, four rounds, pliers, five scissors, pen drives, eight blades recovered from barracks in surprise inspection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे