डेढ़ किमी की दूरी घटाएगा वंजारीनगर फ्लाईओवर, 23 को शुभारंभ, शहर का पहला विजन व साउंड बैरियर वाला पुल

By वसीम क़ुरैशी | Published: January 20, 2021 01:24 PM2021-01-20T13:24:08+5:302021-01-20T13:45:38+5:30

नागपुर-उमरेड रोड वंजारी नगरः पुल की लंबाई महज 524 मीटर है. 3 जनवरी 2019 को इस पुल का भूमिपूजन किया गया था. इसके निर्माण पूरा करने के लिए डी.बी. पटेल ठेका कंपनी को 18 माह का समय दिया गया था.

nagpur Wanjari Nagar flyover reducedone and a half km inauguration on 23rd maharashtra | डेढ़ किमी की दूरी घटाएगा वंजारीनगर फ्लाईओवर, 23 को शुभारंभ, शहर का पहला विजन व साउंड बैरियर वाला पुल

आउटर रिंग रोड के छोटे पुलों के कार्य जैसे कई कार्यों को पूरा करने में वंजारी नगर पुल निर्माण जैसी ही गति आ जाए तो ये भी कम विलंब के साथ पूरे हो सकते हैं. (file photo)

Highlightsतुकड़ोजी पुतला से अजनी होकर वर्धा रोड के बीच आवाजाही करने वालों को करीब डेढ़ किमी दूरी की बचत होगी.निर्माण कार्यों की तरह इस पर भी कोविड संक्रमण की मार पड़ी और ये 6 माह पिछड़ गया. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के साल भर से अधिक वक्त से पिछड़े हुए कामों की तुलना में ये कम ही विलंब के साथ पूर्ण कर लिया गया है.

नागपुरः उमरेड रोड वंजारी नगर से अजनी रेलवे सामुदायिक भवन तक फ्लाईओवर का निर्माण कार्य अब पूरा हो चुका है और 23 जनवरी को इसका लोकार्पण किया जाएगा.

इस पुल के बन जाने से तुकड़ोजी पुतला से अजनी होकर वर्धा रोड के बीच आवाजाही करने वालों को करीब डेढ़ किमी दूरी की बचत होगी. हालांकि इस पुल की लंबाई महज 524 मीटर है. 3 जनवरी 2019 को इस पुल का भूमिपूजन किया गया था. इसके निर्माण पूरा करने के लिए डी.बी. पटेल ठेका कंपनी को 18 माह का समय दिया गया था.

अन्य निर्माण कार्यों की तरह इस पर भी कोविड संक्रमण की मार पड़ी और ये 6 माह पिछड़ गया. हालांकि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के साल भर से अधिक वक्त से पिछड़े हुए कामों की तुलना में ये कम ही विलंब के साथ पूर्ण कर लिया गया है.

कामठी रोड के छोटे से आरयूबी व सड़क चौड़ीकरण, आउटर रिंग रोड के छोटे पुलों के कार्य जैसे कई कार्यों को पूरा करने में वंजारी नगर पुल निर्माण जैसी ही गति आ जाए तो ये भी कम विलंब के साथ पूरे हो सकते हैं.

6 लेन वाला है पुल वंजारीः नगर पुल 30 मीटर चौड़ाई के साथ 6 लेन वाला बनाया गया है. इसका निर्माण भविष्य में अजनी स्टेशन परिसर में बनने वाले इंटर मॉडल स्टेशन (आईएमएस) को मद्देनजर रखते हुए बनाया गया है. इससे भविष्य में और भी सुविधाएं बढ़ेंगी.

वरिष्ठों के मार्गदर्शन में महिला इंजीनियर की निगरानी वंजारीनगर फ्लाईओवर का निर्माण लोक निर्माण विभाग, डिवीजन-3 की उप विभागीय अभियंता वैशाली गोडबोले की निगरानी में किया गया है. हालांकि वैशाली गोडबोले ने कहा है कि उन्होंने मुख्य अभियंता संजय देशपुते, अधीक्षक अभियंता विद्याधर सरदेशमुख व कार्यकारी अभियंता दिलीप देवले का मार्गदर्शन में यह कार्य किया.

ध्वनि प्रदूषण घटाएगाः शहर में यह पहला पुल बना है जिसमें विजन व साउंड बैरियर लगाए गए हैं. पुल के पास ही बच्चों का स्कूल होने के चलते उनकी पढ़ाई में वाहनों के शोर से व्यवधान पैदा न हो, इसे देखते हुए ये व्यवस्था की गई. भविष्य में भी यह पुल कई मायनों में सुविधाजनक होगा. वैशाली गोडबोले, उप विभागीय अभियंता लोक निर्माण विभाग

Web Title: nagpur Wanjari Nagar flyover reducedone and a half km inauguration on 23rd maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे