नागपुर: दो कारखानों में लगी आग, हुआ लाखों का नुकसान

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 19, 2018 01:48 PM2018-07-19T13:48:22+5:302018-07-19T13:48:22+5:30

नागपुर के दो कारखानों में गुरुवार को आग लग गई है। खबर के मुताबिक ये आग नागपुर शहर के कामठी रोड पर स्थित दो अलग -अलग कारखानों में लगी है।

Nagpur: Fire in two factories, loss of millions of lives | नागपुर: दो कारखानों में लगी आग, हुआ लाखों का नुकसान

नागपुर: दो कारखानों में लगी आग, हुआ लाखों का नुकसान

नागपुर, 19 जुलाई : नागपुर के दो कारखानों में गुरुवार को आग लग गई है। खबर के मुताबिक ये आग नागपुर शहर के कामठी रोड पर स्थित दो अलग -अलग कारखानों में लगी है।

दो कारखानों में आग लगने की घटना में लाखों की क्षति हुई है। कहा जा रहा है आग लगनी की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची। दमकल कर्मियों के समय पर पहुंचकर कार्रवाई करने से बड़ा हादसा टल गया है।

वहीं, प्राप्त जानकारी अनुसार उत्पलवाड़ी पुलिया के समीप की कृषि मित्र इंडस्ट्रिज में आग लगी थी। ये घटना सुबह 8 बजे के आस पास की बताई जा रही है। इस घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत दमकल के 10 वाहनों को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया था।

इसमें प्लास्टिक दाना मटेरियल, प्लास्टिक पाइप, ट्रक के टायर, वर्कशॉप मटेरियल जल गया। दूसरी ओर समीप के ही अन्य कारखाने में भी आग लगने की जानकारी है। एमएस पुनिया कोल रोडलाइन्स के इस कारखाने में ट्रक के इंजन, टायर और वर्कशॉप का सामना जल गया। 

जबकि अभी इस बात का पता नहीं लग पाया है कि ये हादसा किस कारण से हुआ है और इसमें कितना नुकसान हुआ है केवल कयास लगाया गया है कि लाखों का नुकसान हुआ है।

Web Title: Nagpur: Fire in two factories, loss of millions of lives

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे