नागपुर : आईजीजीएमसीएच के 230 रेजीडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल वापस ली

By भाषा | Published: June 4, 2021 11:34 PM2021-06-04T23:34:43+5:302021-06-04T23:34:43+5:30

Nagpur: 230 resident doctors of IGGMCH call off strike | नागपुर : आईजीजीएमसीएच के 230 रेजीडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल वापस ली

नागपुर : आईजीजीएमसीएच के 230 रेजीडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल वापस ली

नागपुर, चार दिन महाराष्ट्र के नागपुर स्थित इंदिरा गांधी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल (आईजीजीएमसीएच) के 230 रेजीडेंट डॉक्टरों ने अधिकारियों से उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल शुक्रवार को समाप्त कर दी। ये डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर ‘सामूहिक अवकाश’ पर चले गए थे।

महाराष्ट्र एसोसिएशन आफ रेजीडेंट डॉक्टर्स-आईजीजीएमसीएच के डॉक्टर शहर में कोविड-19 के मामलों में कमी के मद्देनजर स्नातकोत्तर की पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए समय देने की मांग को लेकर मंगलवार को सामूहिक अवकाश पर चले गए थे।

एमएआरडी के अध्यक्ष डॉ. रजत अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हड़ताल वापस लेने का फैसला आईजीजीएमसीएच के अधिकारियों द्वारा एमएआरडी को डॉक्टरों की मांगों पर विचार करने का आश्वासन मिलने के बाद किया गया।

अग्रवाल ने कहा कि अब अस्पताल में गैर कोविड-19 मरीजों की भर्ती फिर से शुरू करने को तैयार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nagpur: 230 resident doctors of IGGMCH call off strike

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे