नगालैंड से सफाई कर्मचारियों के कल्याण के लिए इकाई गठित करने का आग्रह
By भाषा | Updated: October 12, 2021 20:52 IST2021-10-12T20:52:00+5:302021-10-12T20:52:00+5:30

नगालैंड से सफाई कर्मचारियों के कल्याण के लिए इकाई गठित करने का आग्रह
कोहिमा, 12 अक्टूबर राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग ने मंगलवार को नगालैंड सरकार से राज्य में सफाई कर्मचारियों के कल्याण के लिए एक इकाई गठित करने का आग्रह किया।
यहां नगर परिषद के कार्यालय में सफाई कर्मचारियों से बातचीत में आयोग के अध्यक्ष एम वेंकटेशन ने कहा कि सफाई के काम में लगे लोगों की शिकायतों से निपटने के लिए राज्य स्तर पर एक आयोग की आवश्यकता है।
उन्होंने राज्य सरकार से सफाई कर्मचारियों के कल्याण के लिए एक इकाई गठित करने का आग्रह किया।
वेंकटेशन ने कहा कि वह राज्य सरकार को पत्र लिखकर स्थायी और अस्थायी सफाई कर्मियों का वेतन बढ़ाने का आग्रह करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।