नगालैंड गोलीबारी खुफिया विफलता का नतीजा: कांग्रेस की टीम ने सोनिया को भेजी रिपोर्ट में कहा

By भाषा | Updated: December 25, 2021 00:27 IST2021-12-25T00:27:09+5:302021-12-25T00:27:09+5:30

Nagaland firing result of intelligence failure: Congress team in report sent to Sonia | नगालैंड गोलीबारी खुफिया विफलता का नतीजा: कांग्रेस की टीम ने सोनिया को भेजी रिपोर्ट में कहा

नगालैंड गोलीबारी खुफिया विफलता का नतीजा: कांग्रेस की टीम ने सोनिया को भेजी रिपोर्ट में कहा

जमशेदपुर (झारखंड), 24 दिसंबर कांग्रेस द्वारा गठित एक तथ्यान्वेषी दल ने दावा किया कि खुफिया विफलता के कारण नगालैंड गोलीबारी की घटना हुई। इस महीने की शुरुआत में सुरक्षा बलों द्वारा की गई गोलीबारी में 14 लोग मारे गए थे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, सांसद गौरव गोगोई और एंटो एंटनी तथा पूर्व सांसद अजय कुमार की टीम ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपनी रिपोर्ट सौंपी।

नगालैंड के कांग्रेस प्रभारी कुमार ने शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि घटना के कारणों की जांच के लिए गांधी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया था। रिपोर्ट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने इस घटना पर संसद के पटल पर ‘‘झूठ’’ बोला और सवाल किया कि शाह ने घटनास्थल का दौरा क्यों नहीं किया।

कांग्रेस की एक टीम नौ दिसंबर को घटनास्थल का दौरा करने के लिए दिल्ली से रवाना हुई थी लेकिन जोरहाट हवाई अड्डे पर उसे रोक दिया गया। हालांकि, भारी विरोध के बाद टीम को डिब्रूगढ़ अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों से मिलने की अनुमति दी गई।

पुलिस के अनुसार नगालैंड के मोन जिले में सुरक्षा बलों ने लोगों पर गोलियां चलाईं, जिसमें 14 की मौत हो गई और 11 घायल हो गए। घटना के बाद हुई हिंसा में एक सैनिक की भी मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nagaland firing result of intelligence failure: Congress team in report sent to Sonia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे