नगालैंड उपचुनाव : एनडीपीपी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

By भाषा | Published: October 13, 2021 08:26 PM2021-10-13T20:26:16+5:302021-10-13T20:26:16+5:30

Nagaland bypolls: NDPP candidate elected unopposed | नगालैंड उपचुनाव : एनडीपीपी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

नगालैंड उपचुनाव : एनडीपीपी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

कोहिमा, 13 अक्टूबर नगालैंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी. शशांक शेखर ने बताया कि राज्य के शमातोर-चेसोर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के उम्मीदवार एस. केओशु यिमचुंगर को बुधवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

यूनाइटेड डेमोक्रेटिक एलायंस (यूडीए) के उम्मीदवार यिमचुंगर उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार थे। नगालैंड में विपक्ष नहीं है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने नाम वापस लेने की अंतिम तारीख समाप्त होने के बाद यिमचुंगर को निर्वाचित घोषित कर दिया।

इसके साथ ही 60 सदस्यीय नगालैंड विधानसभा में एनडीपीपी के सदस्यों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। उसके अलावा सदन में नगा पीपुल्स फ्रंट के 25 और भारतीय जनता पार्टी के 12 सदस्य हैं। दो निर्दलीय विधायक भी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nagaland bypolls: NDPP candidate elected unopposed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे