Nagaland Board of School Education NBSE 2023: 10वीं और 12वीं बोर्ड नतीजे घोषित, कला में 82.62, वाणिज्य में 85.83 और विज्ञान वर्ग में 86.79 प्रतिशत पास

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 24, 2023 09:04 PM2023-05-24T21:04:07+5:302023-05-24T21:05:01+5:30

Nagaland Board of School Education NBSE 2023: परीक्षाओं में कुल 40,446 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 24,361 विद्यार्थी 10वीं कक्षा और 16,085 छात्र 12वीं कक्षा के थे।

Nagaland Board of School Education NBSE 10th and 12th board results declared 82-62 in arts, 85-83 in commerce and 86-79 percent in science stream | Nagaland Board of School Education NBSE 2023: 10वीं और 12वीं बोर्ड नतीजे घोषित, कला में 82.62, वाणिज्य में 85.83 और विज्ञान वर्ग में 86.79 प्रतिशत पास

लड़कियों की संख्या 9,350 तथा लड़कों की संख्या 7,780 हैं।

Highlightsनगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने सफल छात्रों को बधाई दी।10वीं की परीक्षा में 17,130 छात्र (70.32 फीसदी) सफल हुए। लड़कियों की संख्या 9,350 तथा लड़कों की संख्या 7,780 हैं।

Nagaland Board of School Education NBSE 2023: नगालैंड स्कूल शिक्षा बोर्ड (एनबीएसई) ने बुधवार को 10वीं और 12वीं कक्षा नतीजे घोषित कर दिए।

एनबीएसई द्वारा 10वीं कक्षा के लिए 'हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट' (एचएसएलसी) और 12वीं कक्षा के लिए 'हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट' (एचएसएसएलसी) की परीक्षा मार्च में आयोजित की गई थी। शिक्षा बोर्ड की चेयरपर्सन असानो सेखोस ने बताया की दोनों परीक्षाओं में कुल 40,446 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 24,361 विद्यार्थी 10वीं कक्षा और 16,085 छात्र 12वीं कक्षा के थे।

उन्होंने बताया कि 10वीं की परीक्षा में 17,130 छात्र (70.32 फीसदी) सफल हुए। पिछले साल के उत्तीर्ण प्रतिशत (64.69 फीसदी) से यह 5.63 फीसदी अधिक है। सेखोस ने कहा कि कुल 17,130 सफल विद्यार्थियों में लड़कियों की संख्या 9,350 तथा लड़कों की संख्या 7,780 हैं।

सेखोस ने कहा कि एचएसएसएलसी में लड़कों के मुकाबले लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत बेहतर रहा। कला वर्ग में उत्तीर्ण प्रतिशत 82.62 फीसदी, वाणिज्य वर्ग में 85.83 फीसदी और विज्ञान वर्ग में 86.79 प्रतिशत रहा। परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने सफल छात्रों को बधाई दी।

उन्होंने छात्रों से कहा, "आपकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प ने आपको शैक्षिक जीवन में महत्वपूर्ण मुकाम हासिल करने में मदद की है, जो आपको भविष्य के लिए सशक्त बनाता है। परीक्षा में जो छात्र सफल नहीं हो सके, मैं उनसे दृढ़ता से फिर से प्रयास करने का आग्रह करता हूं।"

Web Title: Nagaland Board of School Education NBSE 10th and 12th board results declared 82-62 in arts, 85-83 in commerce and 86-79 percent in science stream

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे