गोवा के लोगों को मूर्ख बनाने का प्रयास कर रहे हैं नड्डा: महुआ मोइत्रा

By भाषा | Updated: November 25, 2021 19:57 IST2021-11-25T19:57:03+5:302021-11-25T19:57:03+5:30

Nadda trying to fool the people of Goa: Mahua Moitra | गोवा के लोगों को मूर्ख बनाने का प्रयास कर रहे हैं नड्डा: महुआ मोइत्रा

गोवा के लोगों को मूर्ख बनाने का प्रयास कर रहे हैं नड्डा: महुआ मोइत्रा

पणजी, 25 नवंबर तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने बृहस्पतिवार को भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा पर ''गोवा के लोगों को मूर्ख बनाने'' का प्रयास करने का आरोप लगाया।

मोइत्रा ने यहां प्रेसवार्ता को संबोधित करने के दौरान नड्डा द्वारा तृणमूल कांग्रेस शासित पश्चिम बंगाल में अपराध को लेकर की गई टिप्पणी पर पलटवार किया।

मोइत्रा ने कहा, ''नड्डा आज आए और यह बताने के बजाय की उन्होंने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या किया? वह गोवा के लोगों को समझाने में अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। गोवा के लोग बदलाव चाहते हैं और ऐसा हो रहा है।''

ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस ने अगले साल होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरने का ऐलान किया है।

मोइत्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की करारी हार के बाद नड्डा में थोड़ी ''शालीनता और शर्म होनी चाहिए कि वह कुछ महीनों के लिए घर में ही बैठें।''

तृणमूल कांग्रेस सांसद ने कहा कि वर्ष 2017 में भाजपा को गोवा में सरकार बनाने के लिए बहुमत नहीं मिला था क्योंकि कांग्रेस के 17 के मुकाबले उसके 13 विधायक थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nadda trying to fool the people of Goa: Mahua Moitra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे