'मेरे रेस्टोरेंट में कल 50 रुपए का बिजनेस हुआ और ₹15 लाख की सैलरियां हैं' : सांसद कंगना ने महिला की तकलीफ़ सुनने के बजाय, उसे अपना ही दुखड़ा सुनाया | VIDEO

By रुस्तम राणा | Updated: September 18, 2025 20:41 IST2025-09-18T20:41:27+5:302025-09-18T20:41:27+5:30

सांसद कंगना रनौत ने कहा, "हम भी यहीं के वासी हैं, आप हमें ही नोचने आएंगे तो हम कैसा काम करेंगे आप के लिए? शांत हो जाएंगे पहले तो, और ये जानिये मुझ पर क्या बीती होगी। मेरा भी रेस्टोरेंट यहां है, जिसका कल सिर्फ ₹50 का बिजनेस हुआ है।" 

'My restaurant did a business of ₹50 yesterday..': Instead of listening to the woman's plight, MP Kangana told her her own story | VIDEO | 'मेरे रेस्टोरेंट में कल 50 रुपए का बिजनेस हुआ और ₹15 लाख की सैलरियां हैं' : सांसद कंगना ने महिला की तकलीफ़ सुनने के बजाय, उसे अपना ही दुखड़ा सुनाया | VIDEO

'मेरे रेस्टोरेंट में कल 50 रुपए का बिजनेस हुआ और ₹15 लाख की सैलरियां हैं' : सांसद कंगना ने महिला की तकलीफ़ सुनने के बजाय, उसे अपना ही दुखड़ा सुनाया | VIDEO

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद कंगना रनौत ने गुरुवार को राज्य में बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित लोगों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने मनाली में अपने रेस्तरां को हो रहे वित्तीय घाटे पर दुख व्यक्त किया।

सांसद ने कहा, "हम भी यहीं के वासी हैं, आप हमें ही नोचने आएंगे तो हम कैसा काम करेंगे आप के लिए? शांत हो जाएंगे पहले तो, और ये जानिये मुझ पर क्या बीती होगी। मेरा भी रेस्टोरेंट यहां है, जिसका कल सिर्फ ₹50 का बिजनेस हुआ है।" 

उन्होंने कहा, "₹15 लाख की सैलरी है, ₹50 का बिजनेस हुआ है, मेरा दर्द भी आप समझिए। मुझे आप ऐसे अटैक मत करिए जैसे कंगना इंग्लैंड की रानी हैं और कुछ कर नहीं रही हैं।" कंगना बुधवार शाम मंडी से मनाली पहुँची थीं। आज सुबह उन्होंने सोलंग गाँव का दौरा किया और आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। 

हिमाचल प्रदेश राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार, अब तक लगभग 419 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 237 मौतें बारिश से संबंधित हैं, जिनमें 52 भूस्खलन, 45 खड़ी ढलानों से गिरने, 40 डूबने, 17 बादल फटने और 11 अचानक आई बाढ़ से हुई हैं। इसी अवधि के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 182 लोगों की मौत हुई है।

Web Title: 'My restaurant did a business of ₹50 yesterday..': Instead of listening to the woman's plight, MP Kangana told her her own story | VIDEO

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे