मुंबई की महापौर के बारे में की गईं मेरी टिप्पणियों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया: शेलार

By भाषा | Updated: December 9, 2021 17:40 IST2021-12-09T17:40:50+5:302021-12-09T17:40:50+5:30

My remarks about Mumbai mayor were distorted: Shelar | मुंबई की महापौर के बारे में की गईं मेरी टिप्पणियों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया: शेलार

मुंबई की महापौर के बारे में की गईं मेरी टिप्पणियों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया: शेलार

मुंबई, नौ दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक आशीष शेलार ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर के बारे में की गईं उनकी टिप्पणियों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के एक दिन बाद उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी कहा कि शेलार की टिप्पणी का गलत अर्थ निकाला गया और कोई भी भाजपा नेता किसी भी महिला के खिलाफ अभद्र टिप्पणी नहीं कर सकता।

शिवेसना नेता पेडनेकर ने दक्षिण मुंबई के मरीन ड्राइव थाने में शेलार के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद शेलार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354ए (4) (द्विअर्थी टिप्पणी करना) और 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले शब्द या भाव-भंगिमा का इस्तेमाल करना) के तहत मामला दर्ज किया गया।

शेलार ने हाल में वर्ली इलाके में सिलेंडर फटने के मामले में शिवसेना शासित बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) की आलोचना करते हुए कथित तौर पर यह टिप्पणी की थी। घटना में एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी।

शेलार ने यहां पत्रकारों से कहा, ''मेरे खिलाफ दर्ज की गई पुलिस शिकायत कुछ दिन पहले दिए गए एक प्रेस बयान पर आधारित है। संवाददाता सम्मेलन का पूरा वीडियो सबके सामने है। मेरे शब्दों को जानबूझकर तोड़-मरोड़कर पेश किया गया ताकि मेरे खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।''

भाजपा नेता ने कहा कि दोनों के राजनीतिक दल अलग-अलग होने के बावजूद महापौर पेडनेकर के साथ उनके संबंध हमेशा सौहार्दपूर्ण रहे हैं।

इस बीच, नागपुर हवाई अड्डे पर पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में फडणवीस ने कहा कि शेलार की टिप्पणियों का गलत अर्थ निकाला गया। उन्होंने कहा, ''कोई भी भाजपा नेता और विशेष रूप से आशीष शेलार महापौर सहित किसी भी महिला के खिलाफ अभद्र या गलत शब्दों का प्रयोग नहीं कर सकते।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: My remarks about Mumbai mayor were distorted: Shelar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे