'मेरे राजनीतिक गुरु हैं CM योगी आदित्यनाथ', कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह कही ये बात

By स्वाति सिंह | Published: August 10, 2020 03:43 PM2020-08-10T15:43:26+5:302020-08-10T15:50:06+5:30

अदिति सिंह कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरे राजनीतिक गुरु है और मै इस मामले को मुख्यमंत्री योगी के संज्ञान में ले जाऊंगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने मामले की जांच कराने का भरोसा दिया है।

'My political guru is CM Yogi Adityanath', Congress rebel MLA Aditi Singh | 'मेरे राजनीतिक गुरु हैं CM योगी आदित्यनाथ', कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह कही ये बात

कांग्रेस के बाहुबली नेता रहे अखिलेश सिंह की बेटी अदिति सिंह रायबरेली से सदर से विधायक हैं।

Highlightsअदिति सिंह ने योगी आदित्यनाथ को अपना राजनीतिक गुरु बताया है। उन्होंने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की और योगी जिंदाबाद के भी जमकर नारे लगाए।

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Raebareli) सदर से विधायक अदिति सिंह ( Aditi Singh) ने सोमवार को योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditynath) को अपना राजनीतिक गुरु बताया है। दरअसल, रायबरेली के सिविल लाइन चौराहे पर स्थित कमला नेहरू ट्रस्ट की जमीन पर कई दशकों से काबिज पटरी दुकानदारों को कोर्ट के आदेश पर वंहा से हटाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद आज उन दुकानदारों के पक्ष में सदर विधायिका अदिति सिंह सामने आई।

यहां उन्होंने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की और योगी जिंदाबाद के भी जमकर नारे लगाए। अदिति सिंह कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरे राजनीतिक गुरु है और मै इस मामले को मुख्यमंत्री योगी के संज्ञान में ले जाऊंगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने मामले की जांच कराने का भरोसा दिया है। योगी जी की सरकार में किसी पर कोई अत्याचार नहीं होगा। प्रशासन ने इस मामले में गरीबो की नहीं सुनी, उनको सुनवाई के मौका तक नहीं मिला। 

 गांधी परिवार की करीबी रहीं  थी अदिति सिंह

कांग्रेस के बाहुबली नेता रहे अखिलेश सिंह की बेटी अदिति सिंह रायबरेली से सदर से विधायक हैं। बता दें कि गांधी परिवार की करीबी रहीं अतिदि सिंह योगी आदित्यनाथ और प्रियंका गांधी के बीच हुई बस पॉलिटिक्स को लेकर उन्होंने अपनी ही पार्टी की निशाने पर लिया था।

बीते दिनों मजदूरों के लिए कांग्रेस की तरफ से बस चलाए जाने की पेशकश पर अपनी ही पार्टी के खिलाफ जाने वाली विधायक अदिति सिंह को निलंबित कर दिया गया। उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सदर विधायक अदिति सिंह को कांग्रेस ने पार्टी से निलंबित कर दिया गया। साथ ही उन्हें कांग्रेस की महिला विंग की महासचिव पद से भी हटा दिया गया था। 

English summary :
Aditi Singh said that Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath is my political guru and I will take this matter into to the notice of Chief Minister Yogi. sHe said that the Chief Minister has given the assurance to get the matter investigated.


Web Title: 'My political guru is CM Yogi Adityanath', Congress rebel MLA Aditi Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे