मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: कोर्ट ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ दिये सीबीआई जांच के आदेश 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 16, 2019 02:25 PM2019-02-16T14:25:34+5:302019-02-16T14:25:34+5:30

कोर्ट ने सीबीआई को मुजफ्फरपुर आश्रय गृह यौन शोषण मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दो वरिष्ठ पदाधिकारियों के खिलाफ जांच का आदेश दिया है।

Muzaffarpur shelter home case: Court orders CBI inquiry against CM Nitish Kumar | मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: कोर्ट ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ दिये सीबीआई जांच के आदेश 

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: कोर्ट ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ दिये सीबीआई जांच के आदेश 

बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फपुर शेल्टर होम केस को लेकर शनिवार को विशेष पॉक्सो कोर्ट ने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तगड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने शेल्टर होम केस को लेकर सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस आरोपी डॉ. अश्विनी ने अपने वकील के जरिए शेल्टर होम के संचालन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भूमिका की जांच के लिए अर्जी दाखिल की थी। 

कोर्ट ने सीबीआई को मुजफ्फरपुर आश्रय गृह यौन शोषण मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दो वरिष्ठ पदाधिकारियों के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। पोक्सो की एक विशेष अदालत ने यहां एक आरोपी अश्विनी की ओर से दायर आवेदन पर शुक्रवार को यह आदेश दिया।

अश्विनी पेशे से एक चिकित्सक है, जो कथित तौर पर यौन दुर्व्यवहार किए जाने से पहले बच्चियों को नशीली दवाएं देता था।

अश्विनी ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि सीबीआई जांच में उन तथ्यों को छुपाने की कोशिश कर रही है, जो मुजफ्फरपुर के पूर्व डीएम धर्मेन्द्र सिंह, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अतुल कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर के पूर्व डिवीजनल आयुक्त और मौजूदा प्रधान सचिव, समाज कल्याण विभाग और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भूमिकाओं की जांच करने के बाद सामने आ सकते हैं।

पोक्सो अदालत के न्यायाधीश मनोज कुमार ने सीबीआई को उक्त लोगों के खिलाफ जांच करने का निर्देश दिया है। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि इस बहुचर्चित मामले में मुकदमा सात फरवरी को दिल्ली के साकेत स्थित विशेष पोक्सो अदालत में स्थानांतरित कर दिया गया था, जहां सुनवाई अगले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है।

 

Web Title: Muzaffarpur shelter home case: Court orders CBI inquiry against CM Nitish Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे