मुजफ्फरपुर के सांसद ने चमकी बुखार के लिए '4G' को बताया जिम्मेवार, कहा- इस दिशा में काम करने की जरूरत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 18, 2019 03:43 PM2019-06-18T15:43:34+5:302019-06-18T15:45:30+5:30

अजय निषाद के मुताबिक, मरने वाले बच्चों के घर वाले एससी और अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं जिसके कारण उनका जीवनस्तर काफी नीचे हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों के माता-पिता में अवेयरनेस फैलाने की जरूरत है.

Muzaffarpur MP Ajay Nishad says Gaon, Garibi, garmi and gandagi is responisble for chamki fever | मुजफ्फरपुर के सांसद ने चमकी बुखार के लिए '4G' को बताया जिम्मेवार, कहा- इस दिशा में काम करने की जरूरत

मुजफ्फरपुर के सांसद ने चमकी बुखार के लिए '4G' को बताया जिम्मेवार, कहा- इस दिशा में काम करने की जरूरत

Highlightsअजय निषाद बीजेपी से सांसद हैं.SKMCH का दौरा आज सीएम नीतीश कुमार ने भी किया.नीतीश कुमार को भारी विरोध का सामना करना पड़ा.

मुजफ्फरपुर के बीजेपी सांसद अजय निषाद ने अपने जिले में चमकी बुखार से हो रहे मौतों का 4G कारण बताया है. उन्होंने इसके लिए गाँव, गर्मी, गंदगी और गरीबी को जिम्मेवार बताया है.

अजय निषाद के मुताबिक, मरने वाले बच्चों के घर वाले एससी और अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं जिसके कारण उनका जीवनस्तर काफी नीचे हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों के माता-पिता में अवेयरनेस फैलाने की जरूरत है. 

उन्होंने कहा कि हमें गाँव, गर्मी, गन्दगी और गरीबी की दिशा में काम करने की जरूरत है क्योंकि इस बीमारी की जड़ यही से शूरू होती है.

अजय निषाद ने कहा कि हम उन विकल्पों की तलाश करना होगा जिससे मौत के आंकड़ें को शून्य तक लाया जा सके. 



 

मुजफ्फरपुर के श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी पहुंचे जहां उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा है. अभी तक मरने वाले बच्चों की संख्या 108 तक पहुंच गई है. 

Web Title: Muzaffarpur MP Ajay Nishad says Gaon, Garibi, garmi and gandagi is responisble for chamki fever

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे