मुजफ्फरनगर दंगा : अदालत के सामने समर्पण नहीं करने वाले आरोपी की पुलिस ने की संपत्ति कुर्क

By भाषा | Published: June 7, 2019 01:13 PM2019-06-07T13:13:25+5:302019-06-07T13:13:25+5:30

मुजफ्फरनगर और आसपास के जिलों में चाकूबाजी की घटना के बाद व्यापक दंगे हुए थे जिनमें 60 से अधिक लोग मारे गए और 40,000 से अधिक विस्थापित हुए थे। 

Muzaffarnagar riot: UP Police seized property of one accused | मुजफ्फरनगर दंगा : अदालत के सामने समर्पण नहीं करने वाले आरोपी की पुलिस ने की संपत्ति कुर्क

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश पुलिस ने बार-बार गिरफ्तारी वारंट के बावजूद अदालत के समक्ष समर्पण न करने पर मुजफ्फरनगर दंगा मामले के एक आरोपी की संपत्ति कुर्क कर ली है।

रविन्दर सिंह ने 27 अगस्त 2013 को मुजफ्फरनगर के कवाल गांव में शाहनवाज नामक युवक की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी।

मामले में सिंह सहित छह आरोपी हैं। गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में प्रह्लाद, बिशन सिंह, तेंदु, देवेन्द्र और जितेन्द्र शामिल हैं।

मुजफ्फरनगर और आसपास के जिलों में चाकूबाजी की घटना के बाद व्यापक दंगे हुए थे जिनमें 60 से अधिक लोग मारे गए और 40,000 से अधिक विस्थापित हुए थे। 

Web Title: Muzaffarnagar riot: UP Police seized property of one accused

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे