मुजफ्फरनगर: 2 मुस्लिम परिवारों के 8 लोगों की स्वामी यशवीर महाराज द्वारा कराई गई हिंदू धर्म में 'घर वापसी', जानें पूरा मामला

By आजाद खान | Published: April 28, 2022 07:29 AM2022-04-28T07:29:12+5:302022-04-28T07:58:56+5:30

इस घर वापसी पर बोलते हुए स्वामी यशवीर महाराज ने बताया कि कई ऐसे लोग है जो दबाव और लालच में आकर हिन्दू धर्म को छोड़ा था, अब वे ऐसे ही लोगों से संपर्क में है और इसी के तहत यह घ वापसी हुई है।

Muzaffarnagar baghra area 8 people of 2 Muslim families converted from muslim to Hinduism by Swami Yashveer Maharaj up news | मुजफ्फरनगर: 2 मुस्लिम परिवारों के 8 लोगों की स्वामी यशवीर महाराज द्वारा कराई गई हिंदू धर्म में 'घर वापसी', जानें पूरा मामला

मुजफ्फरनगर: 2 मुस्लिम परिवारों के 8 लोगों की स्वामी यशवीर महाराज द्वारा कराई गई हिंदू धर्म में 'घर वापसी', जानें पूरा मामला

Highlightsमुजफ्फरनगर जिले में दो मुस्लिम परिवारों की 'घर वापसी' की खबर सामने आई है। यह 'घर वापसी' महंत स्वामी यशवीर और स्वामी मृगेंद्र जी महाराज द्वारा कराई गई है। इसके बाद उनके नाम भी बदले गए हैं।

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दो मुस्लिम परिवारों के आठ सदस्यों की मंगलवार को हिन्दू धर्म में 'घर वापसी' हुई है। इन परिवारों की यह घर वापसी महंत स्वामी यशवीर जी महाराज और स्वामी मृगेंद्र जी महाराज द्वारा कराई गई है। पूरे विधि विधान के साथ गंगा जल के द्वारा इनका धर्म परिवर्तन हुआ है। यूपीतक के मुताबिक, धर्म परिवर्तन के बाद दोनों मुस्लिम परिवारों ने काफी खुशी जाहिर की है और महाराज जी का धन्यवाद किया है। 

क्या है पूरा मामला

यूपीतक की रिपोर्ट के आधार पर यह जानकारी मिली है कि स्वामी यशवीर महाराज बहुत लंबे समय से पता था कि कुछ लोग दबाव या फिर यह कह ले की लालच में आकर हिन्दू धर्म को छोड़ा था और मुस्लिम धर्म में शामिल हुए थे। तब से स्वामी यशवीर महाराज ऐसे लोगों के संपर्क में रहते थे और वे ऐसे लोग या परिवारों की 'घर वापसी' करना चाहते थे। इसी के तहत मंगलवार को आठ सदस्यों की हिंदू धर्म में 'घर वापसी' हुई है। यह घर वापसी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बघरा क्षेत्र में स्थित स्वामी यशवीर आश्रम परिषद के महंत स्वामी यशवीर जी महाराज और स्वामी मृगेंद्र जी महाराज द्वारा हुई है। 

स्वामी यशवीर महाराज को जब यह पता चला कि वे धर्म परिवर्तन करना चाहते उन्होंने उनसे संपर्क किया और फिर अपने आश्रम पर बुलाया था। यहां पर दोनों महाराजों की मौजूदगी में उन पर गंगाजल डाला गया फिर कुछ मंत्र का उच्चारण कर उनकी 'घर वापसी' की गई। 

'घर वापसी' के मुस्लिम परिवार ने जताई खुशी और किया महाराज का धन्यवाद

यूपीतक की खबर के अनुसार, जब हवन पूजा खत्म हो गया और उनकी 'घर वापसी' हो तो वे सभी खुश दिखाई दिए और उन लोगों ने महाराज को धन्यवाद भी किया था। धर्म परिवर्तन के बाद उनका नाम भी बदला गया है। इस लोगों के नाम ऐसे रखे गए हैं-घर वापसी के बाद अब शाइस्ता बनीं राधा, रशीदा बनीं गीता, बरखा बनीं वर्षा, अकबर बने कृष, इकरा बनीं शीतल, गुल्लू बने रितिक, एहसान बने सचिन और हारून को अरुण का नाम दिया गया है।
 

Web Title: Muzaffarnagar baghra area 8 people of 2 Muslim families converted from muslim to Hinduism by Swami Yashveer Maharaj up news

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे