हरियाणा के गांव में चार बहनों की हत्या, मां पर मामला दर्ज

By भाषा | Updated: November 27, 2020 19:07 IST2020-11-27T19:07:00+5:302020-11-27T19:07:00+5:30

Murder of four sisters in village of Haryana, case registered against mother | हरियाणा के गांव में चार बहनों की हत्या, मां पर मामला दर्ज

हरियाणा के गांव में चार बहनों की हत्या, मां पर मामला दर्ज

चंडीगढ़, 27 नवंबर हरियाणा के नूंह जिले के एक गांव में शुक्रवार को चार बहनों के शव बरामद हुए। उनकी उम्र एक साल से सात साल के बीच है। चारों बच्चियों के गले रेते हुए थे। पुलिस ने उनकी मां पर इस वारदात को कथित तौर पर अंजाम देने का मामला दर्ज किया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चियों की मां के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जो खुद भी गंभीर रूप से घायल मिली थी और अभी एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। पुलिस को इन बच्चियों के पिता से इस संबंध में शिकायत मिली थी।

पुनहाना थाने के प्रभारी समरजीत ने फोन पर बताया कि यह घटना पिपरोली गांव में हुई। उन्होंने बताया, ‘‘ चारों बच्चियों की उम्र एक साल से सात साल के बीच है। ऐसा लग रहा है कि मां ने बच्चियों की हत्या के बाद खुद का गला भी रेत लिया और बाद में उसे गंभीर हालत में नूंह के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है।’’

थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के ऐसे भयानक कदम उठाने की वजह का पता लगाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Murder of four sisters in village of Haryana, case registered against mother

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे