मुंगेर गोलीकांडः चिराग पासवान का ट्वीट-महिसासुरी व्यवस्था का वध माँ दुर्गा के भक्त 10 तारीख़ को करेंगे

By एस पी सिन्हा | Published: October 29, 2020 07:29 PM2020-10-29T19:29:15+5:302020-10-29T19:29:15+5:30

10 नवंबर के बाद नीतीश कुमार अपने मुख्यमंत्री पद को बरकरार नहीं रख पाएंगे. चिराग पासवान ने दावा किया कि बिहार में भाजपा-लोजपा की सरकार बनने जा रही है.

Munger firing bihar ljp chirag paswan cm nitish kumar rjd jdu 10 november | मुंगेर गोलीकांडः चिराग पासवान का ट्वीट-महिसासुरी व्यवस्था का वध माँ दुर्गा के भक्त 10 तारीख़ को करेंगे

भारत की इतिहास में पहली बार हुआ है, जब कहीं दशहरा पर पीएम का पुतला बनाकर जलाया गया हो.

Highlightsचिराग ने कहा कि 10 नवंबर को महिसासुरी व्यवस्था का वध होगा और भाजपा और लोजपा की सरकार बनेगी. चिराग ने कहा कि इस बार जो भी मतदान हुआ है वो बदलाव के लिए हुआ है, विकास के नाम पर हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी को लेकर दिए बयान की लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने कड़ी निंदा की है और साथ में इस बयान के बाद नीतीश को भी घेरा है.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल चुनावी ताल ठोक रहे लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने एक बाद फिर उनपर निशाना साधा है.

उन्होंने कहा है कि 10 नवंबर के बाद नीतीश कुमार अपने मुख्यमंत्री पद को बरकरार नहीं रख पाएंगे. चिराग पासवान ने दावा किया कि बिहार में भाजपा-लोजपा की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरीके से मुझे फीडबैक मिल रहा है, उससे एक बात तो तय है कि अगली 10 तारीख को नीतीश कुमार का फिर से मुख्यमंत्री बनना असंभव होगा. चिराग ने कहा कि 10 नवंबर को महिसासुरी व्यवस्था का वध होगा और भाजपा और लोजपा की सरकार बनेगी. 

चिराग ने कहा कि इस बार जो भी मतदान हुआ है वो बदलाव के लिए हुआ है, विकास के नाम पर हुआ है. इस बीच राहुल गांधी की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को लेकर दिए बयान की लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने कड़ी निंदा की है और साथ में इस बयान के बाद नीतीश को भी घेरा है.

बता दें कि पंजाब में दशहरा के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया गया. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी प्रधानमंत्री का दशहरा पर पुतला दहन किया गया होगा. इस बात को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा और कहा कि ये भारत की इतिहास में पहली बार हुआ है, जब कहीं दशहरा पर पीएम का पुतला बनाकर जलाया गया हो.

इसपर लोजपा प्रमुख ने कहा कि बिहार की धरती पर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के संबंध में पंजाब में हुई निंदनीय घटना को लेकर जो बयान दिया उस पर नीतीश कुमार जी क्यों खामोश हैं? प्रधानमंत्री के साथ स्टेज शेयर करने को जितना नीतीश कुमार बेताब रहते हैं, उतना ही राहुल गांधी के घृणित बयान के लिए मुंह नहीं खोलते हैं. 

उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि नीतीश कुमार जी को दिया गया एक भी वोट ना सिर्फ बिहार को कमजोर और बर्बाद करेगा बल्कि राजद व महागठबंधन को मजबूत करेगा. चुनाव के परिणामों के बाद भाजपा को छोड राजद के साथ जाने की तैयारी कर चुके हैं साहब. राजद के आशीर्वाद से पहले भी सरकार बना चुके हैं.

चिराग पासवान ने कहा कि मुंगेर में मां दुर्गा के भक्तों के साथ जो हुआ उसे शर्मनाक घटना कहना कम होगा. महिसासुर सरकार के इशारे पर स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाही की. गोली बिना आदेश तो नहीं चल सकती. इस महिसासुरी व्यवस्था का वध मां दुर्गा के भक्त 10 तारीख को करेंगे.

यहां बता दें कि बिहार में एनडीए से अलग हो कर चुनावी मैदान में उतरी लोजपा के प्रमुख चिराग पासवान लगातार मुख्यमंत्री नीतीश पर हमला कर रहे हैं. बुधवार को भी मतदान शुरू होने से पहले उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार चुनाव नतीजों के बाद भाजपा को छोड़ राजद के साथ मिल जाएंगे.

Web Title: Munger firing bihar ljp chirag paswan cm nitish kumar rjd jdu 10 november

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे