मुंडका अग्निकांड: बिल्डिंग, फैक्ट्री मालिकों से होगी पूछताछ; 26 लोगों के डीएनए सैंपल लिए गए

By अनिल शर्मा | Published: May 17, 2022 07:44 AM2022-05-17T07:44:09+5:302022-05-17T07:46:00+5:30

Mundka fire Building factory owners will be questioned DNA samples of 26 people were taken | मुंडका अग्निकांड: बिल्डिंग, फैक्ट्री मालिकों से होगी पूछताछ; 26 लोगों के डीएनए सैंपल लिए गए

मुंडका अग्निकांड: बिल्डिंग, फैक्ट्री मालिकों से होगी पूछताछ; 26 लोगों के डीएनए सैंपल लिए गए

Highlights फोरेंसिक विशेषज्ञ डीएनए प्रोफाइलिंग करेंगे20 लोगों के जैविक नमूने डीएनए प्रोफाइलिंग के लिए जमा किए जा चुके हैं भीषण आग की घटना में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई

नयी दिल्लीःदिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि उसने अब तक उन कुल 26 लोगों के जैविक नमूने ‘डीएनए प्रोफाइलिंग’ के लिए एकत्रित किये हैं जिनके परिवार के सदस्यों के बाहरी दिल्ली के मुंडका में एक इमारत में लगी आग में मारे जाने की आशंका है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग की घटना में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘डीएनए प्रोफाइलिंग के लिए कुल 26 नमूने एकत्रित किये गये हैं। फोरेंसिक विशेषज्ञ डीएनए प्रोफाइलिंग करेंगे।’’ दिल्ली पुलिस ने रविवार को कहा था कि उसने कम से कम 20 लोगों के जैविक नमूने डीएनए प्रोफाइलिंग के लिए जमा किये हैं, जिनके परिवार के सदस्यों के अग्निकांड में मारे जाने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया था कि इनमें उन आठ लोगों के परिजन भी शामिल हैं जिनकी पहचान पहले ही हो चुकी है।

इस मामले में इमारत के मालिक मनीष लकड़ा को घटना के दो दिन बाद रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने रविवार को कहा, ‘‘हमें सूचना मिली थी कि लकड़ा उत्तराखंड स्थित हरिद्वार जा रहा है। हमने जाल बिछाया और दिल्ली तथा हरियाणा में कई जगहों पर छापे मारकर उसे घेवरा मोड़ पर पकड़ लिया।’’

Web Title: Mundka fire Building factory owners will be questioned DNA samples of 26 people were taken

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे