मुंबई के शीर्ष पुलिस अधिकारी का स्थानांतरण एमवीए सरकार का छवि बचाने का प्रयास: भाजपा

By भाषा | Updated: March 17, 2021 20:06 IST2021-03-17T20:06:58+5:302021-03-17T20:06:58+5:30

Mumbai's top police officer transfers MVA government's attempt to save its image: BJP | मुंबई के शीर्ष पुलिस अधिकारी का स्थानांतरण एमवीए सरकार का छवि बचाने का प्रयास: भाजपा

मुंबई के शीर्ष पुलिस अधिकारी का स्थानांतरण एमवीए सरकार का छवि बचाने का प्रयास: भाजपा

मुंबई, 17 मार्च भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने बुधवार को मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के स्थानांतरण को महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार की छवि बचाने की कोशिश (डैमेज कंट्रोल) करार दिया।

विपक्षी पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि यहां उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के बाहर सुरक्षा से जुड़ा मामला राज्य के गृह विभाग से जुड़ा हो सकता है।

राज्य सरकार ने अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों के मिलने संबंधी घटनाक्रम पर हो रही आलोचना के बाद बुधवार को सिंह का स्थानांतरण कर दिया था और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हेमंत नागराले को उनके स्थान पर नियुक्त किया था।

इस घटनाक्रम के बारे में बात करते हुए राज्य विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने कहा, ‘‘मुंबई पुलिस आयुक्त का स्थानांतरण एमवीए सरकार का ‘‘डैमेज कंट्रोल’’ कदम है। मुझे लगता है कि एनआईए जांच से राज्य के गृह विभाग के साथ भी संबंध का खुलासा हो सकता है। अगर इतने उच्च स्तर का कोई व्यक्ति इसमें शामिल होता है, तो उनके नाम निश्चित रूप से सामने आने चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार इस पूरे घटनाक्रम की शुरुआत से संवेदनहीन बनी हुई है। विस्फोटक से जुड़ी और जानकारी सामने आने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai's top police officer transfers MVA government's attempt to save its image: BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे