मुंबई में तेज बारिश, तापमान घटकर पहुंचा 27 डिग्री सेल्सियस, उत्तर प्रदेश में भी मानसून का संकेत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 28, 2019 12:03 PM2019-06-28T12:03:59+5:302019-06-28T12:03:59+5:30

मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।

Mumbai receives heavy rainfall temperature at 27 Degrees Celsius Maharashtra | मुंबई में तेज बारिश, तापमान घटकर पहुंचा 27 डिग्री सेल्सियस, उत्तर प्रदेश में भी मानसून का संकेत

फोटो क्रेडिट: ANI

गर्मी से परेशान देशवासियों के लिए राहत भरी खबर है। जल्द ही मानसून आने की संभावना है। मुंबई के तो कई इलाकों में तेज बरसात शुरू भी है। बरसात की वजह से वहां के कई मोहल्लों में जलभराव की खबरें भी आई हैं साथ ही हाइवे पर काफी ट्रैफिक भी बढ़ गया है।

मुंबई के कुछ इलाकों में अगले 4 घंटे के भीतर बारिश की संभावना है। मुंबई के धारावी इलाके में तेज बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। बरसात के बाद वहां का तापमान घटकर 27 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

जल्द ही उत्तर प्रदेश में भी लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है। आंचलिक मौसम केन्द्र के निदेशक जे.पी. गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अगले दो-तीन दिन में बारिश होने की सम्भावना है और यह सिलसिला अगले एक-दो दिन जारी रहने का अनुमान है। इससे पिछले कई दिनों से जारी उमस भरी भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। 

मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। इस दौरान हाटा में चार सेंटीमीटर, गोरखपुर, चंद्रदीपघाट, सोरांव और सफीपुर में दो-दो सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गयी। 

पिछले 24 घंटों के दौरान इलाहाबाद, वाराणसी, मुरादाबाद, मेरठ, गोरखपुर, फैजाबाद तथा आगरा मण्डलों में दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहा। इस अवधि में इलाहाबाद राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 42.80 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से सात डिग्री ज्यादा था। 

इसके अलावा कानपुर में 41.80 डिग्री, झांसी में 41.1 डिग्री, बस्ती में 41 डिग्री, फुरसतगंज में 40.8 डिग्री और वाराणसी में 40 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। यह सामान्य से तीन से सात डिग्री अधिक था। अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है।

Web Title: Mumbai receives heavy rainfall temperature at 27 Degrees Celsius Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे